Home Breaking News नोएडा के ट्विन टावर में पहला धमाका कहां होगा? बारूद में कैसे दौड़ेगा करंट? अहम सवालों के जवाब
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा प्राधिकरणप्राधिकरणरियल एस्टेट

नोएडा के ट्विन टावर में पहला धमाका कहां होगा? बारूद में कैसे दौड़ेगा करंट? अहम सवालों के जवाब

Share
Share

नोएडा। सुपरटेक के ट्विन टावर एपेक्स और सियान कल यानी रविवार को गिरा दिए जाएंगे। इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। रविवार दोपहर 02:30 बजे एक बटन दबाकर 9 सेकेंड में ढहा दिया जाएगा। एडफिस कंपनी के इंडियन ब्लास्टर चेतन दत्ता सुपरटेक के दोनों टावर को ध्वस्त करने के लिए ट्रिगर दबाएंगे।

दोपहर ढाई बजे चेतन दत्ता ब्लैक बॉक्स से जुड़े हैंडल को कम से कम 10 बार घुमाएंगे। इसके बाद लाल रंग का बल्ब जलना शुरू कर देगा, जो जलेगा और बुझेगा। इससे यह पता चल जाएगा कि अब ब्लास्ट के लिए बटन दबने को तैयार है।

होते रहेंगे धमाके

इसके बाद ग्रीन बटन को दबाएंगे, जो इससे जुड़े चार डेटोनेटर को बिजली भेजेगा। इसके बाद करीब 9640 डी लेयर्स लगी हैं, उनमें करंट पहुंच जाएगा। अगले 9-12 सेकेंड तक एक साथ कई धमाके होते रहेंगे, इससे ट्विन टावर ढह जाएंगे। पहला ब्लास्ट सियान टावर के बेसमेंट में कोने पर होगा। यहां तैयारी यह है कि मलबा नीचे को बैठेगा। ब्लास्ट से पहले के 60 सेकेंड यानी एक मिनट में यह कुछ होगा।

चेतन दत्ता के साथ आधा दर्जन सहयोगी भी रहेंगे मौजूद

बताया जा रहा है कि एडफिस कंपनी के इंडियन ब्लास्टर चेतन दत्ता जब सुपरटेक के दोनों टावर को ध्वस्त करने के लिए ट्रिगर दबाएंगे तो उनके साथ जेट डिमोलिशन कंपनी के जो ब्रिंकमैन और चार लोग भी 100 मीटर के दायरे में मौजूद रहेंगे।

करंट के साथ होगा विस्फोट

दोनों इमारतों को गिराने के बारे में पूरी जानकारी देते हुए चेतन दत्ता ने बताया कि पहले बाक्स को चार्ज किया जाएगा और उसके बाद बटन (ट्रिगर) दबाया जाएगा। इसके बाद करीब 9640 डी लेयर्स लगी हैं, उनमें करंट पहुंच जाएगा और विस्फोट होना शुरू हो जाएगा।

See also  यूपी पुलिस ने चीनी जासूसों की मदद करने वाले महिला महिला मित्र के साथ होटल में छिपे कैरी को किया गिरफ्तार

ब्रिंकमैन ने तैयार किया ब्लास्ट डिजाइन

दोनों टावरों को ध्वस्त करने के लिए दक्षिण अफ्रीका कंपनी जेट डिमोलिशन के निदेशक जो ब्रिंकमैन ने ही इस इमारत का ब्लास्ट डिजाइन तैयार किया है। उन्हें इस क्षेत्र में करीब 40 वर्षों का अनुभव है। ब्रिंकमैन दूसरे व्यक्ति होंगे जो ट्रिगर प्वाइंट पर मौजूद रहेंगे। ब्रिंकमैन को पूरा भरोसा है कि रविवार को दोपहर ढाई बजे 32 मंजिला और 103 मीटर ऊंचे दोनों टावरों को जमीन पर गिराए जाने से कोई नुकसान नहीं होगा। चेतन दत्ता ने बताया कि ये इमारतें हाई सिसमिक जोन में हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

चाय ठंडी लाने पर बीमाकर्मी को टोकना भारी पड़ा, आग बाबूला होकर सिर में मारी केतली, आरोपी अरेस्ट

नोएडा। नोएडा सेक्टर-18 के ओसियन कॉम्प्लेक्स की बीमा कंपनी में काम करने वाले...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा की पुरानी इमारतें कितनी मजबूत, जुलाई से शुरू की जाएगी जांच

नोएडा शहर की पुरानी बहुमंजिला इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट इस साल जुलाई...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

न्यू नोएडा की जमीनों पर लगेंगे बोर्ड, जमीन खरीदने पर होगा एक्शन

नोएडा। दादरी नोएडा गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र (डीएनजीआइआर) के रूप में विकसित होने...