Home Breaking News अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर लगाया ठिकाने, मारकर जंगल में फेंका शव
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर लगाया ठिकाने, मारकर जंगल में फेंका शव

Share
Share

लखनऊ। मड़ियांव में घैला पुल के पास छह सितंबर को अखिलेश वर्मा का लहूलुहान शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई थी। पड़ताल में सामने आया कि अखिलेश की पत्नी नेहा ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। अवैध संबंधों में बाधा बनने पर नेहा ने प्रेमी राहुल से पति की हत्या करवा दी थी। केशवनगर निवासी राहुल ने अपने साथी कौशल के साथ मिलकर पहले अखिलेश का गला दबाया और फिर हत्या को हादसा दिखाने के लिए बाइक से उसे कई बार रौंदा। पुलिस ने नेहा और राहुल को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी के मुताबिक राहुल और विकासनगर निवासी अखिलेश साथ में चावल बेचने का काम करते थे। अखिलेश पैर से दिव्यांग था। इसकी वजह से राहुल का उसके घर अक्सर आना जाना था। इस दौरान राहुल की नेहा से नजदीकियां बढ़ गईं। अखिलेश को दोनों के संबंध के बारे में भनक लगी तो वह नेहा पर नजर रखने लगा। यह बात नेहा को खटकने लगी।

नेहा ने राहुल से अखिलेश को रास्ते से हटाने के लिए कहा। छह सितंबर अखिलेश के घर पर राहुल, नेहा और कौशल ने शराब पी और खाना खाया। इसी दौरान अखिलेश का राहुल से विवाद हो गया। दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाने लगे। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी वहां आ गए, जिसके बाद राहुल और कौशल चले गए।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि नेहा के उकसाने पर वह कौशल को लेकर दोबारा अखिलेश के घर पहुंचा। इसके बाद अखिलेश को बहाने से घैला लेकर गया, जहां नेहा की ओर से दिए गए स्टाल से उसका गला घोंट दिया। अखिलेश के बेसुध होने पर आरोपित ने बाइक से उसे कई बार रौंद डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। कौशल की मदद से राहुल ने शव को घैला के पास झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस कौशल की तलाश कर रही है।

See also  राकेश टिकैत की किसान यूनियन का बड़ा ऐलान: जेवर एयरपोर्ट के निर्माण पर दर्ज कराई आपत्ति
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...