Home Breaking News उन्नाव में फूफा ने पुजारियों के साथ 7 फीट गहरे गड्‌ढे में बिठाया, पुलिस ने खोदकर निकाला तो बची जान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

उन्नाव में फूफा ने पुजारियों के साथ 7 फीट गहरे गड्‌ढे में बिठाया, पुलिस ने खोदकर निकाला तो बची जान

Share
Share

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में अंधविश्वास के चलते 22 साल के साधु वेशधारी युवक ने मोक्ष पाने की बात कहकर चार पुजारियों की मदद से मंदिर के पास जमीन में समाधि ले ली. समय रहते पुलिस ने गड्ढे से मिट्टी हटा उसे बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई. पुलिस ने चारों पुजारियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक गड्ढे के अंदर 7 मिनट तक दफन रहा.

मामला आसीवन थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव का है. बांगरमऊ के सीओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ताजपुर गांव के लोगों ने उन्हें सूचना दी कि 22 वर्षीय शुभम मंदिर के पास शाम को समाधि लेने की तैयारी कर रहा है. वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो शुभम समाधि ले चुका था. 4 पुजारी साधु को दफन कर मिट्टी के ऊपर लाल झंडा गाड़ रहे थे. पुलिस ने बिना देरी किए मिट्टी हटवाकर शुभम को गड्ढे से निकाला तो वह जीवित निकला.

शुभम ने बताया कि वह मोक्ष पाना चाहता था, इसलिए नवरात्र से एक दिन पहले उसने समाधि लेने का संकल्प लिया था. पुलिस ने साधुवेश में मौजूद 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई. सभी ने बताया कि शुभम चार साल से गांव के बाहर झोपड़ी बनाकर रह रहा था और काली जी की मूर्ति रखकर पूजा-पाठ करता था.

पुजारियों ने बताया कि उन्होंने उसे समाधि लेने से रोका, पर वह नहीं माना. जिस पर गड्ढा खोदकर उसे लिटाया और मिट्टी में बंद कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस समय से न पहुंचती तो अंधविश्वास में एक युवक की जान चली जाती. शुभम के पिता विनीत ने बताया कि मां की मौत के बाद से ही ही वह पूजा-पाठ में लगा रहता था.

See also  गाजियाबाद में बीजेपी नेता को दौड़ाकर पीटा, महिलाओं ने कपड़े फाड़कर सिर फोड़ दिया, मौके पर पहुंची पुलिस चार गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...