Home एनसीआर गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ने पुलिस आयुक्त आलोक सिंह एवं टीम से मिलकर उनके साहसीय कार्यों के लिए बधायी दी।
एनसीआरनोएडा

गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ने पुलिस आयुक्त आलोक सिंह एवं टीम से मिलकर उनके साहसीय कार्यों के लिए बधायी दी।

Share
Share

आज गौतमबुद्ध नगर विकास समिति ने पुलिस आयुक्त आलोक सिंह एवं उपायुक्त अभिषेक वर्मा से मिलकर उन्हें बधायी दी, जिन्होंने ग्रेटर नोएडा में किडनैपिंग के केस को 10 घण्टे भीतर अपहरण किए गए बच्चे को सकुशल उसके परिवार से मिलवाया।

संस्था की अध्यक्ष रश्मि पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार में सीएम योगी आदित्य नाथ द्वारा सभी गुड्डों एवं बदमाशों पर बहुत सख़्ती के साथ कार्यवाही हो रही है और इसी क्रम में नोएडा पुलिस द्वारा साहसिक कार्य के लिए संस्था के सदस्यों ने पुलिस आयुक्त से मिलकर उन्हें इस कामयाबी के लिए बधायी दी। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने ज़िले में अपने कार्यकाल में शानदार काम करके दिखाया है जिससे नागरिक और महिलायें खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं।

गौतमबुद्ध नगर विकास समिति के महासचिव आदित्य अवस्थी ने बताया कि पिछले करीब 3 वर्षों से इस तरह की कोई बड़ी वारदात हमारे शहर में नहीं हुई है और हमारे शहर में अपराध घटे है जिसका पूरा श्रेय पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं उनकी टीम को जाता है।

गौतमबुद्ध नगर विकास समिति के उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बताया कि ज़िले में सुरक्षा के लिए उठाये गए इन प्रयासों के लिए गौतम बुद्ध नगर विकास समिति समर्थन करती है और पुलिस प्रशासन को इस मुहिम में हमेशा हर संभव मदद करेगी।

See also  नोएडा में भी है नारायण साकार उर्फ ‘भोले बाबा’ का आलीशान आश्रम, पिछले साल नोएडा आया था बाबा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...