Home Breaking News पद्मश्री डा किरन सेठ ने एमिटी विश्वविद्यालय के छात्रों को दिया पर्यावरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

पद्मश्री डा किरन सेठ ने एमिटी विश्वविद्यालय के छात्रों को दिया पर्यावरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश

Share
Share

पर्यावरण और संस्कृती को बचाने का संदेश देने के लिए स्पिक मैके के संस्थापक और पद्मश्री से सम्मानित डॉ किरण सेठ ने 15 अगस्त से कश्मीर से कन्याकुमारी तक की साइकल यात्रा – अंतर्यात्रा प्रारंभ की है। इस यात्रा के अंर्तगत आज डा सेठ नोएडा के एमिटी विश्वविद्यालय पहंुचे और एमिटी के हजारों छात्रों को भारत की समग्र विरासत, अच्छे स्वास्थय और स्वच्छ पर्यावरण के लिए साइकलिंग को बढ़ावा देने का संदेश दिया। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के डीन डा संजीव बंसल सहित छात्रों ने डा सेठ का भव्य स्वागत किया।

पद्मश्री से सम्मानित डॉ किरण सेठ ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा अनभव जीवन का सबसे अच्छा शिक्षक है और भारतीय शोध अनुभावात्मक शोध है और हमारे पूर्वजों ने बहुत अनुभव प्राप्त किया है और उनके अनुभवों को आधार बना कर हमें ज्ञान प्रदान किया है। जीवन में सदैव हर कदम सोच समझकर उठाना चाहिए क्योकी प्रत्यके कार्य का हमारे भविष्य पर बड़ा प्रभाव पड़ता है इसलिए जीवन में महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी नही करनी चाहिए। छात्रों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पद्मश्री प्राप्त करना मेरा सपना या ध्येय नही था बल्कि हमारा ज्ञान मात्र 7 प्रतिशत तक सीमित है और 93 प्रतिशत अभी भी परदे में है मै उस ज्ञान की झलक पाना चाहता हूं। उसी अनुभव को प्राप्त करने की यात्रा ने मुझे इस यात्रा को प्रारंभ करने के लिए प्रेरित किया है।

डा सेठ ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि छात्रों को भीतर से उज्जवल और बुद्विमान होना चाहिए क्योकी बाहरी रूप का कोई महत्व नही है आंतरिक बुनियाद को मजबूत होना चाहिए। अपनी समृद्ध विरासत और संस्कृति को समझकर हम व्यक्ति के रूप में विकसित होते है। हमेशा अपनी क्षमता पर विश्वास रखना चाहिए और कभी भी खुद को कम नही आंकना चाहिए। उन्होनें भारतीय शास्त्रीय संगीत पर संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे मस्तिष्क के केन्द्रता और एकाग्रता को बेहतर बनाने में मदद करता है और हमारे विचार करने सहित विश्लेषण की क्षमता को बढ़ाता है। उन्होनें कहा कि साइकलिंग हमारे शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से हमे सबलता प्रदान करती है।

See also  आज नॉएडा में परीक्षा छूटने पर परीक्षार्थियों ने केंद्रों के बाहर किया हंगामा

एमिटी विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के डीन डा संजीव बंसल ने स्वागत करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिवस है जब पद्मश्री किरण सेठ आज हमारे बीच में उपस्थित है जो भारत की समग्र विरासत, पर्यावरण स्वच्छता और स्वास्थय के प्रति जागरूकता फैला रहे है। एमिटी विश्वविद्यालय मे ंहम छात्रों को इस प्रकार के कार्यक्रमों के जरीए छात्रों को प्रख्यात विभूतियों से मिलने का अवसर प्रदान करते है जो छात्रों का जागरूक करने के साथ उनका मार्गदर्शन भी करते है।

इस प्रोत्साहन कार्यक्रम में स्पिक मैके की नेशनल वाइस चेयरपरसन श्रीमती उषा रविचन्द्रन, दिल्ली स्टेट चैप्टर की चेयरपरसन और स्टेट कोऑर्डीनेटर श्रीमती सरस्वती सुब्बु, एमिटी स्कूल ऑफ फिल्म एंड ड्रामा के डिप्टी हेड प्रो सोमनाथ सेन सहित शिक्षकगण और छात्र उपस्थित थे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...