पर्यावरण और संस्कृती को बचाने का संदेश देने के लिए स्पिक मैके के संस्थापक और पद्मश्री से सम्मानित डॉ किरण सेठ ने 15 अगस्त से कश्मीर से कन्याकुमारी तक की साइकल यात्रा – अंतर्यात्रा प्रारंभ की है। इस यात्रा के अंर्तगत आज डा सेठ नोएडा के एमिटी विश्वविद्यालय पहंुचे और एमिटी के हजारों छात्रों को भारत की समग्र विरासत, अच्छे स्वास्थय और स्वच्छ पर्यावरण के लिए साइकलिंग को बढ़ावा देने का संदेश दिया। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के डीन डा संजीव बंसल सहित छात्रों ने डा सेठ का भव्य स्वागत किया।
पद्मश्री से सम्मानित डॉ किरण सेठ ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा अनभव जीवन का सबसे अच्छा शिक्षक है और भारतीय शोध अनुभावात्मक शोध है और हमारे पूर्वजों ने बहुत अनुभव प्राप्त किया है और उनके अनुभवों को आधार बना कर हमें ज्ञान प्रदान किया है। जीवन में सदैव हर कदम सोच समझकर उठाना चाहिए क्योकी प्रत्यके कार्य का हमारे भविष्य पर बड़ा प्रभाव पड़ता है इसलिए जीवन में महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी नही करनी चाहिए। छात्रों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पद्मश्री प्राप्त करना मेरा सपना या ध्येय नही था बल्कि हमारा ज्ञान मात्र 7 प्रतिशत तक सीमित है और 93 प्रतिशत अभी भी परदे में है मै उस ज्ञान की झलक पाना चाहता हूं। उसी अनुभव को प्राप्त करने की यात्रा ने मुझे इस यात्रा को प्रारंभ करने के लिए प्रेरित किया है।
डा सेठ ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि छात्रों को भीतर से उज्जवल और बुद्विमान होना चाहिए क्योकी बाहरी रूप का कोई महत्व नही है आंतरिक बुनियाद को मजबूत होना चाहिए। अपनी समृद्ध विरासत और संस्कृति को समझकर हम व्यक्ति के रूप में विकसित होते है। हमेशा अपनी क्षमता पर विश्वास रखना चाहिए और कभी भी खुद को कम नही आंकना चाहिए। उन्होनें भारतीय शास्त्रीय संगीत पर संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे मस्तिष्क के केन्द्रता और एकाग्रता को बेहतर बनाने में मदद करता है और हमारे विचार करने सहित विश्लेषण की क्षमता को बढ़ाता है। उन्होनें कहा कि साइकलिंग हमारे शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से हमे सबलता प्रदान करती है।
एमिटी विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के डीन डा संजीव बंसल ने स्वागत करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिवस है जब पद्मश्री किरण सेठ आज हमारे बीच में उपस्थित है जो भारत की समग्र विरासत, पर्यावरण स्वच्छता और स्वास्थय के प्रति जागरूकता फैला रहे है। एमिटी विश्वविद्यालय मे ंहम छात्रों को इस प्रकार के कार्यक्रमों के जरीए छात्रों को प्रख्यात विभूतियों से मिलने का अवसर प्रदान करते है जो छात्रों का जागरूक करने के साथ उनका मार्गदर्शन भी करते है।
इस प्रोत्साहन कार्यक्रम में स्पिक मैके की नेशनल वाइस चेयरपरसन श्रीमती उषा रविचन्द्रन, दिल्ली स्टेट चैप्टर की चेयरपरसन और स्टेट कोऑर्डीनेटर श्रीमती सरस्वती सुब्बु, एमिटी स्कूल ऑफ फिल्म एंड ड्रामा के डिप्टी हेड प्रो सोमनाथ सेन सहित शिक्षकगण और छात्र उपस्थित थे।