Home Breaking News कवाल कांड हिंसा में BJP विधायक विक्रम सैनी को सजा के तुरंत बाद मिली जमानत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

कवाल कांड हिंसा में BJP विधायक विक्रम सैनी को सजा के तुरंत बाद मिली जमानत

Share
Share

मुजफ्फरनगर-कवाल कांड मामले में कोर्ट ने बीजेपी विधायक विक्रम सैनी को दोषी करार दिया है. विधायक सहित 12 आरोपियों को इस मामले में दो-दो साल की सजा सुनाई गई है.

एमपी-एमएलए कोर्ट ने बीजेपी विधायक को सजा सुनाई. हालांकि, उन्हें तुरंत ही जमानत भी मिल गई. बता दें कि तीन साल से कम की सजा होने पर कोर्ट से जमानत मिलने का प्रावधान है. इसके तहत बीजेपी विधायक विक्रम सैनी को राहत मिली है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि साल 2013 में मुजफ्फरनगर में दंगा भड़क गया था जिसे कवाल कांड के नाम से भी जाना जाता है. इस दंगे में 60 से ज्यादा लोग मारे गए थे. 27 अगस्त, 2013 को गौरव और सचिन नाम के शख्स की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद दंगा भड़क उठा था.

इस मामाले में अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश हिमांशु भटनागर ने उस वक्त दंगे के जुर्म में मुजम्मिल मुज्जसिम, फुरकान, नदीम, जांगीर, अफजल और इकबाल को दोषी करार दिया था.

मृतक गौरव के पिता रविंद्र कुमार ने 7 लोगों को दोषी ठहराए जाने के बाद कहा था कि हमें कोर्ट पर भरोसा था और यह भी पता था कि इसमें कई साल लग जाएंगे. अब देखते हैं कि आगे क्या होता है. केवल हम जानते हैं कि हमने उसे हमेशा के लिए खो दिया. वहीं, गौरव की मां ने आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग की थी.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 2013 के दंगे के बाद 6,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए और दंगे में कथित भूमिका के लिए 1,480 संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. मामले की छानबीन करने वाली विशेष जांच टीम ने 175 मामलों में आरोपपत्र दाखिल किया था.

See also  बेटी के झूठे अपहरण में पिता व मामा गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...