एक हफ्ते में नहीं भरे गए गड्ढे तो करेंगे टोल फ्री
ग्रेटर नोएडा में एनएच 91 पर गड्ढों की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब इसको लेकर बीकेयू अजगर ने भी हल्ला बोलना शुरू कर दिया है। रविवार को किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर हुए गड्ढों में मिट्टी डालकर भरा और डीएम के नाम ज्ञापन देकर जल्द से जल्द हाईवे को गड्ढा मुक्त कराने की बात कही।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं इसको लेकर अभियान चल भी गया है लेकिन ग्रेटर नोएडा नेशनल हाईवे 91 पर गड्ढों की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां से गुजरने वाले लोग इस मुद्दे को कई बार उठा चुके हैं साथ ही स्थानीय लोग भी कई बार इसको लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
रविवार को भारतीय किसान यूनियन अजगर ने हाईवे पर हुए गड्ढों को लेकर एक अभियान चलाया और उन्होंने गड्ढों में मिट्टी डालकर उन्हें भरना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन भी दिया और कहा कि जल्द से जल्द इन गड्ढों को भर दिया जाए क्योंकि इन गड्ढों की वजह से आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं और उन्हें परेशानी हो रही है।
नहीं भरेगा गड्ढे तो करेंगे टोल फ्री
बीकेयू अजगर के युवा प्रदेश अध्यक्ष कपिल नागर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गड्ढों को एक सप्ताह में नहीं भरा गया तो वह लोग टोल को फ्री कर देंगे और यहां से सभी गाड़ियां बिना टोल दिए ही गुजरेंगी।
गड्ढों में चलने के बाद भी वसूलते हैं मोटा टोल
एनएच 91 पर गाज़ियाबाद से लेकर सिकंदराबाद तक जगह-जगह पर गहरे गड्ढे हैं ।दादरी के लुहारली पर टोल प्लाजा है जहां पर वाहनों से मोटा टोल टैक्स वसूला जाता है लेकिन हाईवे की मरम्मत पर किसी भी तरह का पैसा खर्च नहीं किया जा रहा है ।यहां से गुजरने वाले लोग काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि हम रोजाना यहां पर टोल टैक्स देते हैं लेकिन उसके बावजूद भी हम गड्ढों में चलने को मजबूर हैं।