Home Breaking News आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के दर्शन करना नहीं भूले प्रधानमंत्री मोदी, जुड़ी हैं बहुत खास यादें
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के दर्शन करना नहीं भूले प्रधानमंत्री मोदी, जुड़ी हैं बहुत खास यादें

Share
Share

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ धाम में रुद्राभिषेक कर सबकी सुख एवं समृद्धि की कामना की। नरेन्‍द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद शुक्रवार को छठी बार बाबा केदार के धाम पहुंचे। उन्होंने आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर पहुंचकर दर्शन किए। इस मौके पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे।

बाबा केदार के दर्शन के लिए होगी सुगमता

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रोपवे का शिलान्यास किया। 1267 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 9.7 किलोमीटर के इस रोपवे के बनने से श्रद्धालुओं को बाबा केदार के दर्शन के लिए सुगमता होगी।

गौरीकुंड से केदारनाथ पहुंचने में अभी श्रद्धालुओं को छह से सात घंटे लगते हैं, इस रोपवे के बन जाने से यह यात्रा सिर्फ आधा घंटे में पूरी हो जाएगी।

विकास कार्यों का क‍िया निरीक्षण

बाबा केदार की पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदाकिनी आस्था पथ एवं सरस्वती आस्था पथ पहुंचे और यहां विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने केदारनाथ में चल रहे विभिन्न पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा भी लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।

पुनर्निर्माण कार्यों में लगे श्रमजीवियों का बढ़ाया हौसला

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इसके बाद केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों में लगे श्रमजीवियों के साथ बैठकर उनसे मुलाकात भी की। साथ ही उनका हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के अलावा विधायक शैला रानी रावत, मुख्य सचिव डॉ. एस. एस संधू, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित, एसपी आयुष अग्रवाल, तीर्थ पुरोहित विनोद शुक्ला, लक्ष्मी नारायण, कुबेर नाथ आद‍ि मौजूद रहे।

See also  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन द्वारा किया गया एनडीआरएफ चिकित्सालय का उदघाटन
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...