Home Breaking News गाजियाबाद में पार्किंग को लेकर हुई बहस; रिटायर्ड पुलिस के बेटे की पीट-पीटकर हत्या
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद में पार्किंग को लेकर हुई बहस; रिटायर्ड पुलिस के बेटे की पीट-पीटकर हत्या

Share
Share

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कार पार्किंग के विवाद में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड ASI के बेटे की ईंट से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। यह वारदात एक होटल के बाहर हुई। घटना की जानकारी मिलने पर गाजियाबाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडिया इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

टीला मोड़ थाना क्षेत्र में भोपुरा रोड स्थित बिहारी होटल पर दो दोस्तों के साथ खाना खाने गए जावली के रहने वाले अरुण उर्फ वरुण का एक अन्य कार सवार दो युवकों से झगड़ा हो गया। दरअसल यह झगड़ा कार सटा कर गाड़ी खड़ी करने के कारण हुआ, जिसमें अरुण को दो युवकों ने ईंट से बेरहमी से पीटा कि इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

कार सटा के खड़ी की तो हो गई मारपीट

आरोप है कि युवकों ने कार को अरुण की कार से सटाकर खड़ा कर दिया था। जिससे अरुण की कार का दरवाजा नहीं खुल पा रहा था। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और वः मारपीट तक पहुंच गया। दोनों के बीच मारपीट में अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद उसे उपचार के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अरुण के पिता दिल्ली पुलिस में रह चुके हैं एएसआइ

शरीर में चोटें इतनी ज्यादा गंभीर थी कि अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के पिता दिल्ली पुलिस में एएसआइ के पद से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने मृतक के दोनो दोस्तों और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

See also  नोएडा प्राधिकरण ने किसानों के मुआवजे के मामले में बड़ा फैसला लिया, 10 प्रतिशत मुआवजा देने पर सहमति

रात करीब 12 बजे की है घटना

पुलिस के अनुसार यह घटना मंगलवार रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी की तलाश शुरू कर दी है।

गाजियाबाद के अपर एसपी सिटी जीके सिंह ने बताया कि लोनी रोड पर हाब्स किचन के सामने 2 समूहों के बीच झड़प हो गई। एक समूह के लोगों ने दूसरे समूह के एक व्यक्ति को ईंट से मारा। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मामले को लेकर 5 टीमें जांच कर रही है। जल्द ही आरोपितों को जेल भेजा जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...