Home Breaking News बहनों संग उर्फी जावेद की Rooftop पार्टी, जालीदार कपड़ों में फिर बनीं कैमरे का फोकस
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

बहनों संग उर्फी जावेद की Rooftop पार्टी, जालीदार कपड़ों में फिर बनीं कैमरे का फोकस

Share
Share

नई दिल्ली। सोशल मीडिया सेनसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर अपनी बोल्डनेस अवतार से सबको चौंकाती नजर आ रही हैं। यकीन मानिये इस बार उर्फी एक ऐसे रूप में आई हैं, जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी। देर रात एक्ट्रेस अपनी बहन और दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आई। इसी बीच अब उनका एक वीडियो सामने आया है।

उर्फी ने बहनों संग की पार्टी

उर्फी जावेद ने अपनी दो बहनों उरुसा जावेद और अस्फी जावेद के साथ इस रूफटॉप पार्टी को एन्जॉय किया। उर्फी जावेद ने अपनी दो बहनों उरुसा जावेद और अस्फी जावेद के साथ इस रूफटॉप पार्टी को एन्जॉय किया। इस दौरान उर्फी जालीदार आउटफिट में अपना ग्लैमर दिखाती नजर आई। वहीं उनकी बहन अस्फी ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर मिनी ड्रेस में दिखीं। इस दौरान उनकी एक और बहन उरुसा ने लेमन ग्रीन कलर का वन पीस पहना हुआ है। इसमें कोई शक नहीं है कि उर्फी जावेद ने अपने लुक के साथ एक बड़ा स्टंट किया है।

उर्फी ने पहनी थी कैसेट की रील ड्रेस

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमे उन्होंने कैसेट की रील से बनी ड्रेस पहनी थी। इस वीडियो में उर्फी एक म्यूजिक सिस्टम के पास बैठी हुई नजर आ रही हैं। बस फिर क्या था उर्फी ने इसी से ही अपनी ड्रेस बना डाली। कैसेट्स की रील से बनी शार्ट स्कर्ट और ब्रालेट टॉप पहने नजर आई।

उर्फी जावेद के टीवी शोज

See also  नंगे पैर और स्विमसूट में ही एयरपोर्ट पहुंची उर्फी जावेद, इस लुक पर एक्ट्रेस हो गई ट्रोल

‘ऐ मेरे हमसफर’ का हिस्सा थीं, जिसमें उर्फी संस्कारी बहू के रूप में नजर आई थीं। ‘ए मेरे हमसफल’ के अलावा भी उर्फी जावेद कई पॉपुलर सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं, जिसमें ‘चंद्र नंदिनी’,’मेरी दुर्गा’, ‘साथ फेरों की हेरा फेरी’, ‘बेपनाह’, ‘डायन’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बड़े भैया’ समेत कई सीरियल्स शामिल हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...