गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर में कुत्तों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला गाजियाबाद की एक सोसायटी का है। जिले में कविनगर थाना क्षेत्र की लैंड क्राफ्ट सोसायटी में मां के साथ कामन एरिया से जा रही साल की मासूम बच्ची पर लेब्राडोर नस्ल के कुत्ते ने हमला कर दिया।
कुत्ते के मालिक ने किया दुर्व्यवहार
इस घटना में मां-बेटी ने किसी तरह अपनी जान बचाई और मां ने कुत्ते को भगा दिया। शोर मचने पर सोसायटी के लोग एकत्र हुए और कुत्ते के मालिक भी आ गए। आरोप है कि जब घटना का विरोध किया गया तो कुत्ते के मालिक ने महिलाओं व लोगों के साथ अभद्रता की। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
फ्लैट में जाने के दौरान कुत्ते ने किया हमला
40 लाख करोड़ खर्च कर प्रदेश को वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाएगी योगी सरकार
पीड़ित लैंड क्राफ्ट के स्कार्डी ग्रीन सोसायटी के ज्ञानेंद्र सिंह डाक्टर हैं। उनका कहना है कि उनकी तीन साल की बेटी सोनायरा पांच नवंबर की शाम को मां के साथ फ्लोर के कामन एरिया से होते हुए दूसरे फ्लैट में जा रही थी। इसी दौरान कुत्ते ने हमला कर दिया।
कुत्ता मालिक के साथ की बदतमीजी
कुत्ता मालिक ने बिना सावधानी बरते कुत्ते को बाहर छोड़ दिया था। शोर-शराबा होने पर सोसायटी में लोगों की भीड़ लग गई और कुत्ता मालिक भी आ गया। आरोप है कि जब इसकी शिकायत जीएस बिष्ट से की गई और विरोध किया गया तो उन्होंने वहां मौजूद पीड़िता व अन्य महिलाओं के साथ बदतमीजी की।
कुत्ते को बाहर निकालने पर मजल लगाना जरूरी
कविनगर थाना प्रभारी अमित कुमार काकरान का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कुत्ते को घर से बाहर लाने पर मजल लगाना जरूरी है। लेकिन इस इन गाइडलाइन के उल्लंघन पर कार्रवाई भी तय नहीं की गई है। इस कुत्ते का पंजीकरण है या नहीं, इस बारे में भी निगम को नहीं पता। सोसायटी के मेंटेनेंस प्रबंधक रवि से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।