Home Breaking News नशे में धुत पिता ने गोली मार कर बेटी की हत्या की
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नशे में धुत पिता ने गोली मार कर बेटी की हत्या की

Share
Share

अलीगढ़। मडराक थाना क्षेत्र के गांव आबूपुर में मंगलवार रात को एक पिता ने अपनी बेटी पर गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, पिता नशे में मां के साथ मारपीट कर रहा था। इसका विरोध बेटी ने किया तो उसे तीन गोली मारीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आरोपित फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

बेटी बीच बिचाव करने आई थी 

मडराक क्षेत्र के गांव आबूपुर निवासी शीलेंद्र कुमार जादौन उर्फ कल्लन खेतीबाड़ी करता है। परिवार में पत्नी अर्चना, 19 वर्षीय बेटी शालिनी व छोटा बेटा देवांश है। पुलिस के मुताबिक, शीलेंद्र शराब पीने का आदी है। ऐसे में अक्सर पत्नी से झगड़ा और मारपीट करता है। मंगलवार रात को भी उसका पत्नी से झगड़ा हुआ। इस पर शीलेंद्र ने अर्चना से मारपीट कर दी। जब बेटी शालिनी बीचबचाव में आई तो पिता आक्रोशित हो गया।

नशे में धुत स्कूल बस चालक ने खड़ी ऑटो में मारी टक्कर, मुकदमा दर्ज

बेटी पर पिता ने चला दी पिस्‍टल  

बताया जा रहा है कि उसने पिस्टल से बेटी पर गोली चला दी। पहली गोली शालिनी के पेट, जबकि दूसरी गोली छाती में लगी। इसके बावजूद शालिनी दौड़ते हुए बाहर की तरफ आई तो आरोपित पिता ने बाहर आकर उसे तीसरी गोली मारी। इसके बाद शालिनी वहीं जमीन पर गिर गई। गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव के लोग इकट्ठा हो गए। आनन-फानन शालिनी को चारपाई पर लिटाया, मगर तब तक उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर सीओ इगलास राघवेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर मडराक महामाया प्रसाद मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। सीओ ने बताया कि शालिनी के मामा की तहरीर पर आरोपित पिता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपित की तलाश में टीमें लगी हुई हैं।

See also  लॉर्ड्स के मैदान पर दीप्ति शर्मा ने किया कुछ ऐसा कि तिलमिला गए इंग्लैंड क्रिकेटर्स, भारतीय फैंस को आई अश्विन की याद

गांव में छाया मातम, मां बेसुध

शालिनी एक कालेज में 12वीं की छात्रा थी। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। छात्रा की हत्या की बात सुनकर हर कोई हैरान था। इधर, मां अर्चना बेसुध हो गई। आस पास की महिलाओं ने उसे ढांढस बंधाया।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...