Home Breaking News 2 बच्चों के पिता के प्यार में पागल युवती सिंदूर और कीटनाशक लेकर पहुंची घर, प्रेमी के दरवाजे पर शुरू किया धरना
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

2 बच्चों के पिता के प्यार में पागल युवती सिंदूर और कीटनाशक लेकर पहुंची घर, प्रेमी के दरवाजे पर शुरू किया धरना

Share
Share

कुशीनगर। कुशीनगर जिले के विशुनपुरा के एक गांव में एक प्रेमिका शादी के लिए प्रेमी के दरवाजे पर धरने पर बैठ गई। प्रेमिका अपनी प्रेमी की पत्नी प्रेमिका को घर में घुसने नहीं दे रही है। प्रेमी दो बच्चों का पिता बताया जा रहा है।

यह है मामला

आरोपित को गांव की ही एक लड़की से प्रेम हो गया। वह चंडीगढ़ कमाने गया तो 10 दिन पूर्व प्रेमिका को अपने पास बुला लिया। चार दिन पहले वह गांव पहुंचा व प्रेमिका को उसके रिश्तेदारी में भिजवा दिया। इस बीच प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंची। प्रेमी ने उसे समझा बुझा कर फिर रिश्तेदारी में भिजवा दिया। शाम को प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंची और घर में घुसी तो प्रेमी की पत्नी घर से बाहर निकाल दिया तो प्रेमिका शादी की जिद लेकर प्रेमी के दरवाजे पर बैठी है। प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र राम प्रजाति का कहना है कि मामला संज्ञान में नही है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।

मांग में सिंदूर व हाथ में कीटनाशक लेकर प्रेमी के घर में घुसी प्रेमिका

प्रेमी की बेवफाई से नाराज प्रेमिका अपने हाथ ही मांग में सिंदूर भरकर हाथ में कीटनाशक दवा लेकर प्रेमी के घर मे घुस गई। प्रेमिका के यह रूप देख प्रेमी के स्वजन घर छोड़ प्रेमिका के घर पहुंच गए। जबकि प्रेमी चार माह से बाहर बताया जा रहा है। देर रात गांव के लोगों के हस्तक्षेप के बाद प्रेमिका अपने घर गई और तय हुआ कि प्रेमी के घर आने पर विवाद का हल होगा। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला कुशीनगर जिले के पटहेरवा क्षेत्र की है।

UP के पुराने महलों और हवेलियों को अब हेरिटेज होटल में बदला जाएगा, कैबिनेट मीटिंग में 24 प्रस्तावों पर मुहर

लंबे समय से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

See also  नए नोटों के सुरक्षा चक्र को तोड़ना मुश्किल

पटहेरवा क्षेत्र में दो समुदाय के लड़के व लड़की में लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले विवाद बढ़ने पर प्रेमी घर से फरार हो गया। इधर प्रेमिका अपने प्रेमी के बेवफाई से इतना आहत हुई कि रविवार की रात वह मांग में सिंदूर व हाथ मे कीटनाशक लिए प्रेमी के घर में घुस गई। यह देख प्रेमी के स्वजन प्रेमिका के घर भागे पहुंचे और विनती करने लगे कि लड़के के आने पर आगे की बात होगी। वह गांव के लोगों ने मामला दो समुदाय से होने के कारण लड़की को समझबुझाकर रात एक बजे घर भिजवा दिया। एसएचओ गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं है।

एक सप्ताह से युवती लापता, स्वजन परेशान

कसया के महुआडीह लौंगरारपुर निवासिनी युवती घर से एक सप्ताह से गायब है। युवती के पिता रामनरेश सिंह ने थाने में तहरीर देकर अप्रिय घटना होने की आशंका जताई है। तहरीर के अनुसार 20 वर्षीया चांदनी सात नवंबर को अपने लिए कपड़ा खरीदने अकेले हेतिमपुर बाजार गई और वह तभी से गायब है। वह घर नहीं लौटी है। स्वजन ने बाजार सहित रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

दूसरी शादी से नाराज पहली पत्नी ने पति को सरेआम पीटा

पडरौना कलेक्ट्रेट परिसर के सामने अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब दूसरी शादी से नाराज पहली पत्नी ने पति की सरेआम पिटाई शुरू कर दी। महिला द्वारा युवक को पिटता देख भीड़ जमा हो गई। इस दौरान दूसरी पत्नी भी मौजूद रही और बीच बचाव करती रही। इसको लेकर कोई पुलिसिया कार्रवाई तो नहीं हुई है, लेकिन रात आठ बजे वीडियो वायरल होने के बाद घटना की चर्चा तेजी से शुरू हो गई।

See also  Budget 2024: उत्तराखंड को स्पेशल सहायता पैकेज...दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान को लेकर सरकार करेगी मदद

जटहां बाजार थाना-क्षेत्र की एक गांव निवासी महिला कलेक्ट्रेट परिसर आटो से पहुंची। यहां चुपके से दूसरी शादी करने वाले पडरौना कोतवाली के एक गांव निवासी पति का कालर पकड़ लिया और सरेआम पिटाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि महिला की शादी कुछ वर्ष पूर्व इस युवक की साथ हुई थी, लेकिन वह चुपके से बिना बताए पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी महिला से शादी कर लिया। उसे छोड़कर उसके साथ रहने भी लगा था। इस बीच उसको इस बात की खबर लगी कि उसका पति दूसरी पत्नी के साथ किसी कार्य से कलेक्ट्रेट आया है। आटो से उतरकर वह इंतजार करने लगी। इसी बीच पति दूसरी पत्नी के साथ दिखा। इसके बाद उसने उसको पकड़ लिया।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...