Home Breaking News ‘केजरीवाल और उनके साथी फितरती बेईमान’; सत्येंद्र जैन मामले पर BJP ने दागे AAP पर कई सवाल
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

‘केजरीवाल और उनके साथी फितरती बेईमान’; सत्येंद्र जैन मामले पर BJP ने दागे AAP पर कई सवाल

Share
Share

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को दिल्ली की आम आदमा पार्टी (आप) सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने दिल्ली भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन का एक वीडियो प्रसारित हुआ है। वीडियों में तीन-चार लोग भी दिखाई दे रहे है। यह तीन-चार लोग कौन है। इसकी जांच होनी चाहिए।

जांच के लिए लिखा पत्र

बतौर सांसद मैं इसके लिए पत्र जांच एजेंसियों को पत्र लिख रहा हूं। हमारी मांग है सत्येंद्र जैन की बर्खास्तगी के साथ उन लोगों की पहचान उजागर की जाए, जो लोग जैन के साथ जेल में देखे गए। मुझे पूरा विश्वास है कि एक सांसद के पत्र लिखने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

जैन को दूसरी जेल में किया जाए शिफ्ट

भाजपा सांसद ने कहा कि जैन को दूसरी जेल में स्थानांतरित करने की मांग हम लगातार कर रहे हैं। यह कार्य जल्द पूरा किया जाना चाहिए। आम आदमी पार्टी की बौखलाहट देखी जा सकती है। वह लोग आरडब्ल्यूए और भाजपा प्रत्याशियों पर हमला कर रहे हैं।

परमार्थ निकेतन घाट पर नहाते समय डूबा जयपुर का बुजुर्ग पर्यटक, खोज में जुटी एसडीआरएफ

तिवारी ने कहा कि जैन का कहना है कि उनकी याददाश्त चली गई है तो वह कैसे गवाहों के साथ मिल रहे हैं। जैन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सबसे बड़े राजदार हैं। अरविंद केजरीवाल जिस प्रकार से जैन को बचाने की कोशिश कर रहे हैं उससे सिद्ध होता है कि यह लोग फिदरती बेईमान हैं।

See also  शादी की रस्मों के बीच दुल्हन के कमरे में बार-बार जा रहा था दूल्हा, पिता ने मारा चांटा और दुल्हन ने...

भाजपा के बयान की मुख्य बातें-

  • जेल के मंत्री रहे सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं, जो वीडियों प्रसारित हुआ है वह लोगों को हैरान कर रहा है।
  • जैन के वकील कोर्ट गए हैं वीडियो लीक करने को लेकर सवाल यह नहीं है कि यह वीडियो लीक किसने किया बल्कि सवाल यह है काली करतूतों को जनता के सामने आना ही चाहिए।
  • किस डाक्टर की सलाह पर यह फीजियोथेरेपी चल रही थी ?
  • एक डाक्टर का बयान आया है कि यह फीजियोथेरेपी नहीं बल्कि मसाज है।
  • वीडियों में एक कागज को जैन पड़ रहे हैं सवाल उठता है कि वह कागज क्या है? वह कागज भी सार्वजनिक होना चाहिए।
  • ड्रेस से तो मसाज करने वाला व्यक्ति फिजियोथेरेपिस्ट भी नहीं लगता।
  • जैन के साथ तीन-चार लोग जेल में देखें गए हैं ऐसा लगता है कि वह जेल में मंत्रालय चला रहे हैं।

“जिसने दिया मौका, उसको मिला धोखा”

नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को लेकर वीडियो विज्ञापन जारी किया है। इसका स्लोगन दिया गया कि जिसने दिया मौका, उसको मिला धोखा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...