नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 13वीं किस्त दिसंबर के आखिर में जारी की जा सकती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से किसानों को एक वर्ष में तीन अलग-अलग किस्तों में नियमित अंतराल पर 6000 रुपये आर्थिक सहायता के तौर पर दिए जाते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना को 2019 में लॉन्च किया गया था।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त अक्टूबर के महीने में केंद्र सरकार द्वारा दी गई थी। वहीं, साल का आखिरी महीना होने के कारण यह माना जा रहा है कि दिसंबर के आखिर तक केंद्र सरकार एक बार फिर से किसानों को तोहफा दे सकती है। हालांकि, इस पर आधिकारिक रूप से सरकार की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।
दूसरी किस्त में हो गई थी देरी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त में केंद्र सरकार द्वारा देशभर के 11 करोड़ किसानों के खाते में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई थी। पीएम किसान की दूसरी किस्त में देरी होने की पीछे की बड़ी वजह डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन रहा, जिसमें सरकार ने योजना का लाभ लेने के लिए सभी पात्र लोगों को ई-केवाईसी अपडेट कराने को कहा था। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचाना था।
मैनपुरी, रामपुर और खतौली में मतगणना आज, राजनीतिक दलों ने किए जीत के दावे, पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम
अगर आपने अभी तक अपनी ई-केवाईसी अपडेट नहीं कराई है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे में आपको जल्द से जल्द अपनी ई-केवाईसी अपडेट करा लेनी चाहिए। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा।
पीएम किसान में ई-केवाईसी करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
- इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- फिर ई- केवाईसी विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने आधार कार्ड की जानकारी यहां स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा के साथ दर्ज करें।
- फिर सर्च पर क्लिक करें।
- फिर आधार कार्ड के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। फिर इसको दर्ज करें।
- ‘Submit on Auth’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी ई-केवाईसी अपडेट हो गई है।