कहते हैं कि प्यार अंधा होता है. प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती, लेकिन प्यार के चक्कर एक शख्स ने अपनी पत्नी की अनदेखी शुरू कर दी. अब वह पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है. मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है. यहां पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने घर आने वाली शिक्षिका से बच्चों के पिता को प्यार हो गया. जब ये बात बच्चों की मां को पता चली तो उसने बच्चों की ट्यूशन ही छुड़वा दी. इस बात से शख्स इस कदर खफा हो गया कि उसने पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं उसने पत्नी और बच्चों को एक-एक निवाले के लिए तरसा दिया.
टीचर के प्यार में पागल पिता ने घर का राशन लाना बंद कर दिया और अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया.पत्नी को छोड़ वह अपनी प्रेमिका के साथ रहने लगा. परेशान होकर पत्नी ने बरेली के एसएसपी से शिकायत की है और कार्रवाई करने की मांग की है. एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. दरअसल थाना बारादरी क्षेत्र के जगतपुर की रहने वाली एक महिला ने बरेली के एसएसपी से शिकायत में कहा कि उसके घर में बच्चों को पढ़ाने के लिए काफी समय से एक युवती आती थी.
लिफ्ट में मेड को पीटने वाली मालकिन शैफाली कौल गिरफ्तार, घर में रखती थी बंधक बनाकर
‘टीचर ने पति को प्रेम जाल में फंसाया’
बच्चों को पढ़ाने के बीच उसके पति को टीचर ने प्रेम जाल में फंसा लिया. जब उसने ट्यूशन बंद करा दी तो नाराज पति ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.इतना ही नहीं वह राशन और सब्जी भी नहीं लाता है. पीड़ित महिला का कहना है ति डब उसने इस बात की शिकायत ट्यूशन टीचर के परिवार से की तो उन्होंने भी उसको जान से मारने की धमकी दे डाली.रिश्तेदारों ने भी उसके पति को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह मामने के लिए तैयार नहीं है. पीड़िता अब बरेली के एसएसपी से कार्रवाई की मांग कर रही है. वहीं एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए और कार्रवाई का भरोसा दिया है.
एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
इस पूरे मामले में बरेली के एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि एक महिला शिकायत लेकर आई थी. उसका आरोप है कि उसका पति किसी युवती के साथ रहने लगा है पूरे मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.