मिरजापुर। उत्तर प्रदेश के मिरजापुर जिले की चुनार पुलिस ने 50 हजार के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में आरोपित को गोली लगी है। आरोपित के पास से कारतूस समेत अवैध तमंचा बदरामद किया गया है। दो दिन पहले हुई हत्या के मुकदमे में आरोपित के ऊपर इनाम घोषित किया गया था।
यह है पूरा मामला
दो दिन पहले हुई हत्या के केस में वांछित आरोपित अशोक यादव पुत्र नखड़ु यादव निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार जनपद मीरजापुर की तलाश में पुलिस जुटी थी। शुक्रवार को पुलिस से मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपित अशोक यादव को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
बात कर रहे हैं ऋषभ पंत, खतरे से हैं बाहर, अस्पताल के डॉक्टरों ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए- क्या कहा?
क्या कहती है पुलिस
मिरजापुर एसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि आरोपित अशोक यादव को चुनाव थाना पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है। मिरजापुर में ऐसे जो भी बदमाश होंगे उन सभी को पकड़कर प्रभावित कार्रवाई की जाएगी। सराहनीय कार्य करने वाली चुनाव थाना टीम व एसओजी टीम को इनाम से पुरस्कृत किया जा रहा है।