नोएडा शहर के लाखों आवंटियों के लिए अच्छी खबर है। जिन्होंने अब तक पानी का बकाया बिल नहीं चुकता किया है, वह अच्छी-खासी छूट के साथ बिल का भुगतान कर सकते हैं। नोएडा प्राधिकरण की ओर से पानी के बिल जमा करने के लिए ‘छूट योजना’ घोषित कर दी गई है। बैठक करने के बाद नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी ने यह प्रस्ताव रखा था, जिसे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।
बता दें कि सीईओ रितु माहेश्वरी के अनुसार, अगर आवंटी 31 दिसंबर, 2022 तक का बकाया पानी का बिल 1 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक जमा करवाएंगे तो उन्हें ब्याज में 40% की छूट मिल जाएगी। पानी के बिल का भुगतान 1 फरवरी से 28 फरवरी तक करने वालों को 30% की छूट मिलेगी। 31 मार्च 2023 तक पानी का बिल भरने वालों को 20% की छूट देने की योजना है।
अवैध कनेक्शन वालों पर होगी कार्रवाई
सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि अवैध रूप से पानी का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों से 1 दिसंबर 2017 से लेकर अब तक का पानी का बिल वसूला जाएगा। जिन लोगों पर इस तरह की कार्रवाई पूर्व में की जा चुकी है, उन्हें भी छूट योजना में शामिल कर लिया गया है। ऐसे मामलों में भुगतान करने वालों को पेनाल्टी पर 40% की छूट देने की योजना है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों, श्रमिक कुंज और गांवों में 50% तक की छूट दी जाएगी।
नए साल के जश्न में ‘टुन्न’ होकर बवाल करने वालों की खैर नहीं! पढ़ लें नोएडा की गाइडलाइन
इस तारीख से होगी बकाया की वसूली
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के अनुसार जिन आवंटियों ने अब तक जल और सीवर के कनेक्शन नहीं लिए हैं, उन्हें कब्जा प्रमाण पत्र लेने की तारीख से कनेक्शन लेने की तारीख तक हर साल का मेंटेनेंस चार्ज भी जमा करना पड़ेगा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया है कि सभी अनाधिकृत कनेक्शनों वाले आवंटी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। यह बकायेदारी खत्म करने का सुनहरा मौका है। यह योजना 31 मार्च, 2023 को स्वत: ही समाप्त हो जाएगी। इसके बाद प्राधिकरण 1 अप्रैल से बकाया की वसूली करना शुरू करेगा।