Home अपराध ऑटो चालक की मौत पर बवाल, परिजनों का आरोप- पुलिस की पिटाई से हुई मौत
अपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ऑटो चालक की मौत पर बवाल, परिजनों का आरोप- पुलिस की पिटाई से हुई मौत

Share
Share

गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के कनावनी में दुर्घटना के बाद पुलिस चौकी ले जाए गए ऑटो चालक की मौत हो गई। उसके स्वजन और आटो चालक पुलिस की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाकर करीब पांच घंटे से हंगामा कर रहे हैं। पुलिस को शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दे रहे हैं। पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है।

मूल रूप से ग्राम नगला बांस थाना अमापुर जिला कासगंज के 25 वर्षीय धर्मपाल यहां कनावनी में किराए पर रहते थे। वह आटो चलाकर जीवनयापन करते थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे कनावनी पुश्ता पर उनकी ऑटो से साइकिल सवार चोटिल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे पकड़ कर कनावनी पुलिस चौकी ले गई।

रात करीब 1:30 बजे उसके चचेरे भाई मुरारी को बुलाकर उसे सौंप दिया। उसकी हालत काफी गंभीर थी। मुरारी उसे उपचार के लिए शांति गोपाल अस्पताल ले गया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने धर्मपाल की जमकर पिटाई की जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। शांति गोपाल अस्पताल पर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी व आटो चालक एकत्रित हैं। उनमें पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है।

कंझावला केस के 6 आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

सड़क जाम किया

गुस्साए लोग सुबह करीब 8:00 बजे से शांति गोपाल अस्पताल के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं ।प्रदर्शनकारियों ने करीब 10 मिनट के लिए अस्पताल के सामने सीआईएसफ रोड जाम कर दिया था पुलिस ने उन्हें समझा कर जाम खुलवाया। अब लोग अस्पताल के पार्किंग में एकत्रित होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

See also  आपसी विवाद में बिहार में पिता, पुत्र की हत्या

मौके पर नहीं पहुंचे अधिकारी

मौके पर इंदिरापुरम कोतवाली प्रभारी देव पाल सिंह पुंडीर पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। इसके अलावा कोई भी अधिकारी अब तक मौके पर नहीं पहुंचा है। इससे लोगों में और आक्रोश है।

पैनल के माध्यम से कराया जा रहा पोस्टमार्टम

पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन डा. दीक्षा शर्मा ने बताया कि इंदिरापुरम में रविवार रात करीब 10:30 बजे पीआरवी को सूचना प्राप्त हुई कि एक ऑटो चालक व साइकिल चालक के बीच दुर्घटना हो गई है। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों को नजदीक के शांति गोपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। साइकिल चालक को चोटें थी। उन्होंने अपना उपचार किसी सरकारी अस्पताल से कराने की इच्छा जाहिर की इसलिए उन्हें उसके स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया।

ऑटो चालक को मेडिकल में कोई चोट न होने व सामान्य स्थिति हाेने के कारण स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया। सोमवार सुबह आटो चालक के स्वजन उसे शांति गोपाल अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पैनल के माध्यम से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसके बाद प्रकरण में जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...