Home Breaking News Nanital: हाईकोर्ट ने कहा- प्रदेश में बार-बार क्यों हो रहा प्रतियोगी परीक्षाओं में घपला?
Breaking Newsउत्तराखंड

Nanital: हाईकोर्ट ने कहा- प्रदेश में बार-बार क्यों हो रहा प्रतियोगी परीक्षाओं में घपला?

Share
Why are scams happening again and again in the competitive examinations in the state?
Share

नैनीताल: हाईकोर्ट ने राज्य में प्रतियोगी परीक्षा पेपर लीक मामलों की जांच सीबीआई से कराये जाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार, सीबीआई सहित डीजीपी को नोटिस जारी कर 11 जुलाई तक जवाब पेश करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 11 जुलाई की तिथि नियत की है। कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रदेश में बार बार परीक्षाओं में घपला क्यों हो रहा है?

शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ में देहरादून निवासी विकेश सिंह नेगी की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। जिसमें कहा है कि राज्य में पिछले कुछ दिनों से छात्र यूकेएसीसी पेपर लीक होने के कारण सड़कों पर हैं। पुलिस बेरोजगारों युवाओं पर लाठीचार्ज कर रही है। सरकार इस मामले में चुप है, छात्रों को जेल तक भेज दिया गया। सरकार पेपर लीक कराने वालों के खिलाफ तो कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, इसलिए इस मामले की जाँच सीबीआई से कराई जाय।

याचिकाकर्ता का यह भी कहना है कि स्थानीय पुलिस और एसटीएफ पर उनका विश्वास नहीं है। सरकार की परीक्षा कराने वाली यूकेएससीसी ने वीडियो भर्ती, लेखपाल भर्ती व पटवारी भर्ती की परीक्षाएं कराई है, तीनों परीक्षाओ के पेपर लीक हुई है, यूके पीसीएस की भी परीक्षाओ में भी घपला हुआ है।

जनहित याचिका में बताया कि हिमांचल में कॉस्टेबल भर्ती की सीबीआई जांच हुई, जिसके तार देहरादून हरिद्वार तक मिले, हिमाचल सरकार ने उसकी जांच सीबीआई से कराई लेकिन उत्तराखंड की सरकार इतने पेपर लीक होने के बाद भी इसकी जांच सीबीआई से नहीं करा रही है। जनहित याचिका में कोर्ट से प्रार्थना की है कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।

See also  यूपी के कानपुर में जांच के दायरे में 16 संदिग्ध
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में रंगदारी वसूलने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, कबाड़ व्यापारी से करते थे वसूली

ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की कासना थाना पुलिस ने ठेकेदारों और कबाड़ियों...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान

हरदोई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हरदोई के माधौगंज पहुंचे, जहां उन्होंने अमर...