Home Breaking News ‘बेवफा सनम’ की धुनाई… बीच बाजार तीन पत्नियों ने इकलौते पति को जमकर पीटा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

‘बेवफा सनम’ की धुनाई… बीच बाजार तीन पत्नियों ने इकलौते पति को जमकर पीटा

Share
Share

शाहगंज जौनपुर तहसील परिसर में गुरुवार को पत्नियों ने मिलकर बेवफ़ा पति की जमकर धुनाई कर दी। युवक पर चार शादियां करने और तीन पत्नियों को ठुकरा देने का आरोप है। पहली पत्नी को उसके बच्चे से भी मिलने नहीं दे रहा। पिटाई के बाद लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित पठानी टोला निवासी फजलुर्रहमान पुत्र स्व. शमसुद्दीन ने चार शादियां की हैं । पहली पत्नी शाहगंज के एराकियाना निवासी फरीजा बानो पुत्री मो. आलम है। दूसरी कानपुर के जाजमऊ निवासी ऐमन फिरदौस पुत्री इरफान अहमद है और तीसरी पत्नी अर्शी आजमगढ़ की रहने वाली है। तीनों पत्नियों का आरोप है कि फजलुर्रहमान ने उन्हें बच्चे पैदा करने के बाद छोड़ दिया। अब वह चौथी बीवी के साथ रहता है।

आयोग ने खत्म किया युवाओं का इंतजार, भर्ती परीक्षा का रिजल्ट किया जारी

पहली पत्नी फरीजा से उसे 13 साल का एक बेटा मो. अहमद है। जिसे अपने साथ रखने का उसने एकतरफा आदेश करा लिया था। पत्नी की अपील पर अदालत ने बेटे से हर महीने के पहले रविवार को मुलाकात का आदेश दिया। फरीजा का आरोप है कि उसका पति उसे बेटे से मिलने नहीं देता। इसी मामले में गुरुवार को स्थानीय ग्राम न्यायालय में तारीख थी। फजलुर्रहमान को उसकी पत्नियों ने यहां दबोच लिया और उसकी धुनाई कर दी।

प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने पिटाई की घटना से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि आपसी विवाद है। दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जांच की जा रही है।

See also  जौनपुर में मुठभेड़: पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे बदमाश को लगी गोली, दूसरे को दौड़ाकर दबोचा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...