बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 14 वर्षीय छात्रा ने शुक्रवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि एक निजी स्कूल की फीस जमा नहीं होने पर छात्रा को परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। जिससे आहत होकर छात्रा ने आत्महत्या की।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, छात्रा ने शुक्रवार को घर लौटकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बरेली के पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर जांच का आदेश दिया गया है।
फीस जमा कर पाने में असमर्थ था पिता
बारादरी निवासी लड़की के पिता अशोक कुमार ने अपनी शिकायत में आर्थिक तंगी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी एक निजी स्कूल में नौवं कक्षा की छात्रा थी। मैं आर्थिक तंगी की वजह से बेटी की स्कूल की फीस जमा करने में असमर्थ था।
Aaj ka Panchang: आज शनि प्रदोष व्रत, जानें दिनभर के सभी शुभ-अशुभ मुहूर्त
आहत बेटी ने आत्महत्या की
शिकायतकर्ता के मुताबिक, उन्होंने फीस जमा करने के लिए कुछ समय मांगा था, लेकिन स्कूल प्रशासन ने कथित तौर पर उनकी बेटी को शुक्रवार को परीक्षा में बैठने नहीं दिया। इस बात से बेटी आहत थी और घर लौटने के बाद कथित तौर पर फांसी लगा ली।