Home Breaking News अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल के लिए रवाना हुआ काफिला, जानिए कब तक पहुंचेगा?
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल के लिए रवाना हुआ काफिला, जानिए कब तक पहुंचेगा?

Share
Share

प्रयागराज। बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल के अपहरण मामले में विशेष कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही तीनों पर जुर्माना भी लगाया गया। यह पहली बार है जब उसे किसी मामले में सजा सुनाई गई है। पिछले 44 वर्षों में अतीक के खिलाफ 101 गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा गया था, लेकिन अब तक किसी में सजा नहीं मिली थी। सजा मिलने के बाद माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल वापस ले जा रहा है। पुलिस का काफिला झांसी पहुंच चुका है।

तीन गाड़ी जा रही साथ

माफिया अतीक अहमद को लेकर गुजरात की साबरमती जेल जा रहे पुलिस के वाहन रात 2:35 बजे कानपुर-झांसी नेशनल हाईवे का एट टोल प्लाजा पार कर झांसी की सीमा में प्रवेश कर गए। काफिले में तीन वाहन ऐसे हैं जिनमें उच्च न्यायालय लिखा है। अंदाजा लगाया जा रहा है की इनमें अतीक के वकील बैठे हैं। प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले बाद बाद अतीक का कहना है कि वह इस मामले में हाईकोर्ट का रुख करेगा।

चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि आज, जानें बुधवार का शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल

दोषियों पर एक-एक लाख का जुर्माना

बता दें कि अतीक के साथ उसके वकील खान सौलत हनीफ और दिनेश पासी को भी उम्रकैद की सजा मिली है। 17 साल पुराने इस मामले में साक्ष्य के अभाव में अतीक के भाई अशरफ सहित सात अभियुक्तों को दोषमुक्त कर दिया गया। एक आरोपित की मौत हो चुकी है। दोषियों को एक-एक लाख रुपये की क्षतिपूर्ति देने का भी आदेश हुआ है, जो पीड़ित परिवार को मिलेगा। 24 फरवरी, 2023 को उमेश पाल की इसी केस में गवाही हुई थी और वहां से घर पहुंचने पर गोली, बम मारकर उनकी हत्या की गई थी। हमले में उनके दोनों सुरक्षाकर्मी भी मारे गए थे। अतीक के वकील दया शंकर मिश्रा ने कहा, वह सजा के खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे।

See also  गौतमबुद्ध नगर में कोरोना ने तोड़ा इस साल का रेकॉर्ड, सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा शतक के पार

साबरमती जेल भेजा गया

साबरमती जेल से प्रयागराज आने के दौरान कभी तैश दिखाते तो कभी मूंछ पर ताव देने वाले अतीक को सजा सुनाई गई तो कोर्ट रूम में वह अपने छोटे भाई अशरफ को गले लगाते ही फूटकर रोने लगा। उसकी जुबान से यह भी निकला-भाई, अल्लाह जाने अब कब मुलाकात होगी। अतीक को पहले नैनी जेल लाया गया, वहां वैन से करीब 8:35 बजे पुलिस टीम उसे लेकर साबरमती जेल (अहमदाबाद) के लिए रवाना हो गई।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...