Home Breaking News यूपी पुलिस ने रीक्रिएट किया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर का सीन
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी पुलिस ने रीक्रिएट किया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर का सीन

Share
Share

झांसी: माफिया अतीक का बेटा असद अहमद पुलिस मुठभेड़ में 13 अप्रैल को मारा गया था. असद के साथ ही पुलिस ने अतीक के खास गुर्गे गुलाम मोहम्मद को भी मार गिराया था. झांसी के पारीछा बांध मोड़ के पास यूपी पुलिस और एसटीएफ ने दोनों का एनकाउंटर किया था. मंगलवार को यूपी पुलिस ने उसी जगह पर असद और गुलाम के एनकाउंटर का सीन रीक्रिएट किया है.

इस वीडियो में यूपी पुलिस हथियारों के साथ सीन रिक्रिएट करते हुए दिखाई दे रही है. इस दौरान यूपी पुलिस सदी वर्दी में दिखाई दे रही है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार अतीक अहमद के बेटे की हत्या की जांच के लिए पहले ही दो सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन कर चुकी है. पैनल में हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश राजीव लोचन मेहरोत्रा ​​और सेवानिवृत्त महानिदेशक विजय कुमार गुप्ता शामिल हैं. ये दोनों ही शीर्ष अधिकारी असद और गुलाम के एनकाउंटर के सभी पहलुओं पर जांच करेंगे.

पत्नी से अवैध संबंधों के शक में अपने चचेरे भाई की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार हत्या में इस्तेमाल किया डंडा बरामद

उमेश पाल हत्यकांड के बाद से थे फरार

24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या करने वाले वकील उमेश पाल की हत्या के बाद से ही दोनों अपराधी फरार चल रहे थे. 13 अप्रैल की सुबह करीब 11.30 बजे झांसी के पारीछा बांध मोड़ से 100 मीटर दूर एक बाइक पर दोनों को देखा गया था. पुलिस ने रुकने और सरेंडर करने के लिए कहा था. इसके बाद अपराधियों ने बाइक को तेज कर दी. एक तंग गली में जाकर घुस गए.

See also  पुलिस और बदमाश के बिच मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली,,,,,

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों हुए ढेर

जब यूपी पुलिस ने कहा कि दोनों लोग घिर चुके हो. सरेंडर कर दो. इसके बाद असद और गुलाम मोहम्मद ने विदेशी हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी. एसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक गोलीबारी हुई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में असद और गुलाम ढेर कर दिए गए. PguOKvOR

दो दिन बाद ही अतीक और अशरफ भी मारे गए

वहीं, असद के एनकाउंटर के दो दिन बाद ही प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके चाचा अशरफ की भी तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. माफिया अतीक के सिर पर गोली मारी गई थी. इसके साथ ही अशरफ पर भी हमलावरों ने ताबतोड़ गोलियां चलाकर मौत के घाट उतार दिया. असद और अशरफ की हत्या पुलिस कस्टडी में हुई थी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...