कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानपुर (Kanpur) जिले के नर्वल क्षेत्र में शनिवार को अमृत सरोवर (Amrit Sarovar) में नहा रहे चार छात्र (Student) डूब गए। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने ग्रामीणों की मदद से चारों छात्रों को बाहर निकाल कर कांशीराम ट्रामा सेंटर (Kanshi Ram Trauma Center) में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां डॉक्टरों (Docters) ने सभी छात्रों को मृत (Dead) घोषित कर दिया।
देखते ही देखते छात्र गहराई में पहुंचे…डूबे
पुलिस ने बताया कि नर्वल तहसील परिसर में पिछले माह अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कराया गया था। आज दोपहर स्कूल से छुट्टी होने के बाद सेमरझाल निवासी सरोज कुमार का बेटा सक्षम (15), प्रेमनारायण सविता का बेटा अभय (13),कल्लू अवस्थी का बेटा दिव्यांश (10) और उमेश कठेरिया का बेटा कृष्णा (12) तहसील परिसर स्थित अमृत सरोवर तालाब के किनारे पहुंच गए। उसके बाद सभी छात्र तालाब में नहाने लगे देखते ही देखते छात्र गहराई में पहुंच गए और डूबने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
अप्रैल माह का अंतिम दिन है खास, नोट कर लें पंचांग अनुसार तिथि, नक्षत्र और आज का राहुकाल
डीएम व आलाधिकारी पहुंचे काशीराम अस्पताल
चार छात्रों की मौत के बाद कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर डीएम के साथ प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। वहीं घरों में छात्रों की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां चीख पुकार से पूरे अस्पताल में कोहराम सा मच गया। हर कोई मेरा बेटा तो हर कोई मेरा भाई चिल्ला रहा था। अब किसे कहेंगे भाई, हमें कौन बुलाएगा।
ग्रामीणों ने बताया-तालाब के पास कोई नहीं है रोक
सरकार की तरफ से यहां अमृत तालाब योजना के तहत तालाब बनाया गया। तालाब बनने के बाद यहां कोई रोक के लिए कुछ लगाया नहीं गया, कोई भी आ जा सकता है। बच्चों के नहाने व जाने पर कोई रोक नहीं लगी है। वहीं घटना को देख ग्रामीणों ने हंगामा किया।