ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की जेवर कोतवाली क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने गृह क्लेश के चलते अपनी डेढ़ साल की बेटी की गला दबाकर की हत्या। आरोपित व्यक्ति ने घटना को अंजाम देने से पहले अपनी पत्नी को पीटकर घर से भगा दिया था।
शनिवार के दिन पंचांग अनुसार जानें शुभ-मुहूर्त और राहुकाल का सही समय
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बेटी की हत्या करने वाले आरोपित पिता दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसका उसकी पत्नी से हर रोज झगड़ा होता था। इसी वजह से उसने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी।