उत्तर प्रदेश के इटावा में एक पिता ने अपने इकलौते नशेड़ी बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मृतक राहुल कुमार उर्फ दर्शन सिंह (30) नशे में धुत्त होकर घर में उत्पात मचा रहा था. जिसकी वजह से परिजन बुरी तरह से परेशान हो गए थे. जिसके बाद गुस्सा पिता ने बेटे को मौत के घाट उतार दिया.
यह घटना थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत ताखा पंचायत के ग्राम कटैला के निवासी लक्ष्मी नारायण ने अपने इकलौते पुत्र राहुल कुमार उर्फ दर्शन सिंह उम्र 30 वर्ष की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में मृतक राहुल कुमार अपने मासूम बच्चों और पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. वह बार-बार शराब के लिए रुपये मांग रहा था. जब परिजनों ने उसे पैसे देने से माना कर दिया तो वह मारपीट करने लगा था.
21 June Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
बुजुर्ग ने कुल्हाड़ी से काटकर बेटे मार डाला
यह देखकर पिता लक्ष्मीनाराण ने आपा खो दिया और उन्होंने कुल्हाड़ी से बेटे की ही गर्दन पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बुजुर्ग ने पुलिस के डर से घर से 50 मीटर दूर खेत में कुल्हाड़ी छिपा दी और गांव से बाहर एक कुएं में खून से सने कपड़े फेंक दिए. लेकिन किसी तरह से पुलिस को इसकी सूचना मिल गई.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
सीओ भरथना विवेक जावला, एसओ विवेक कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की. फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए. एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बेटे की हरकतों से परेशान होकर पिता ने उसकी हत्या कर दी है. पिता को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए गए हैं.