Home Breaking News 165 लीटर का फ्रिज, लाश के टुकड़े और कत्ल की गुत्थी… दिल दहला देगी बेंगलुरु के ‘श्रद्धा मर्डर केस’ की कहानी
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

165 लीटर का फ्रिज, लाश के टुकड़े और कत्ल की गुत्थी… दिल दहला देगी बेंगलुरु के ‘श्रद्धा मर्डर केस’ की कहानी

Share
Share

कर्नाटक के बेंगलुरु से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर 29 साल की महिला की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को कई टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रख दिया गया. यह घटना व्यालिकावल थाना अंतर्गत मुनेश्वरनगर की है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका का नाम महालक्ष्मी है और वो मूलरूप से नेपाल की है.

पुलिस ने आगे जानकरी देते हुए महिला शादीशुदा थी. वो कुछ निजी कारणों की वजह से अपने पति हुकुम सिंह राणा और बच्चे से अलग रहती थी. उसके बच्चे नेलमंगला में रहते थे. वो पिछले 5 महीने से किराए के मकान में अलग रह रही थी.

शव को काटकर रखा फ्रिज में 

इस घटना को लेकर एडिशनल पुलिस कमीश्नर सतीश कुमार ने बताया कि यह घटना इलाके में स्थित घर की पहली मंजिल पर हुई है. उन्होंने 4 से 5 दिन पहले इस घटना के होने की आशंका जताई है. पुलिस के अनुसार, महिला दूसरे राज्य से यहां पर आई थी.

पुलिस ने आगे कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले का खुलासा हो पाएगा. बता दें कि हत्यारे ने महिला की हत्या करके उसके शव के कई सारे टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया था.

बदबू रोकने के लिए किया गया था केमिकल का छिड़काव

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि कुछ दिन पहले ही महिला की हत्या कर दी थी. हत्यारे ने शव को कई टुकड़ों में काटकर उसे फ्रिज में रख दिया था. बदबू रोकने के लिए केमिकल का छिड़काव किया गया था. इसके बाद वो घर में ताला लगाकर फरार हो गया था. पुलिस ने बताया कि मृतका का फोन 2 सितंबर को बंद था. ऐसे में उसी दिन उसकी हत्या की गई होगी.

See also  मुज्जफरनगर में पुलिस की बड़ी कार्यवाई, अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ 12 लोग गिरफ्तार

मृतका की मां ने कही ये बात 

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मृतक की मां मीना राणा ने अपनी शिकायत में कहा, “जब हम अपार्टमेंट में दाखिल हुए तो हमें पाया कि यह पूरी तरह से बिखरा हुआ था. कपड़े, चप्पल, बैग और एक सूटकेस को लिविंग रूम में फेंका गया था. रेफ्रिजरेटर के पास कुछ कीड़े थे और ऐसा लग रहा था कि खून के धब्बे भी थे. रेफ्रिजरेटर खोलने पर मैं सदमे में बाहर भागी और अपने दामाद इमरान को बताया. उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया.”

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...