Home Breaking News दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना इलाके में चाकू मारकर 17 साल के युवक की हत्या
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना इलाके में चाकू मारकर 17 साल के युवक की हत्या

Share
Share

दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना इलाके के डीडीए फ्लैट्स में चाकू मारकर 17 साल के युवक की हत्या. मामूली सी कहासुनी के बाद बदमाशों ने चाकू से किए कई वार. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित. जहांगीरपुरी डबल ई ब्लॉक के पास बने डीडीए फ्लैट्स में बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम. 17 साल के युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल. जहांगीर पुरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी.

राजधानी दिल्ली में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है खासतौर पर विजय दशमी की रात को चाकूबाजी की कई वारदातें सामने आई जिसमें जहांगीर पुरी थाना इलाके में भी चाकूबाजी की घटना सामने आई इस वारदात में 17 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए बताया जा रहा है कि 17 साल का शिवम जोकि मुकुंदपुर का रहने वाला था और जहांगीरपुरी विजय दशमी का मेला देखने गया था और जब वह वहां से लौट ही रहा था तब वहां डीडीए फ्लैट्स के पास शिवम की कुछ लड़कों के साथ कहासुनी हुई और देखते ही देखते यह कहासुनी हाथापाई में तब्दील हो गई और यह मामला कब खूनी खेल में तब्दील हो गया किसी को पता तक नहीं चला .तीन से चार की संख्या में बदमाशों ने एक के बाद एक चाकुओं से कई वार किए और मौका ए वारदात से फरार हो गए जिस के बाद आसपास के लोगों को जब शिवम खून से लथपथ हालत में जमीन पर दिखाई दिया तो उसे आनन-फानन में नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान शिवम को मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जहा जहांगीर पुरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शिवम के परिजनों को इस बात की जानकारी दी गई जिसके बाद शिवम के परिजन भी अस्पताल पहुंचे जिनका रो रो कर बुरा हाल है.

See also  दिल्ली के खिलाफ जीत की राह पर लौटना चाहेगी बैंगलोर

फिलहाल पुलिस लगातार आसपास के लोगों से पूछताछ और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में आरोपियों को धर दबोचा जाएगा लेकिन मामूली सी कहासुनी में हुई हत्या की यह कोई पहली वारदात नहीं है खासतौर पर जहांगीरपुरी इलाके में पहले भी मामूली कहासुनी हत्या का कारण बन चुकी है और इस वारदात के बाद सवाल खड़े होते हैं कि आखिरकार राजधानी दिल्ली में छोटी छोटी सी बात पर लोग एक दूसरे की जान लेने पर आमादा क्यों हो जाते हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...