नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार रात करीब साढ़े तीन बजे पत्रकारिता की छात्रा ने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। घटना के दौरान युवती किसी से फोन पर झगड़ा कर रही थी। शुरूआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होना सामने आ रहा है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक मूल रूप से मुरादाबाद की उन्नति ग्रेटर नोएडा के नामी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता के तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। वह लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में टावर नंबर 12 के 2101 फ्लैट में अन्य दो युवतियों के साथ करीब 45 हजार रुपये की किराये के मकान में रह रही थी। उसकी दोनों पार्टनर बाहर गई हुईं थीं। उसने फिल्म सिटी स्थित एक कॉलेज से वीएफएक्स की पढ़ाई करने वाली मुरादाबाद की रहने वाली साथी नित्या को बृहस्पतिवार रात फ्लैट पर बुला लिया था।
रात करीब सवा तीन बजे पार्टी कर लौटी थीं
नित्या सेक्टर 26 में पीजी में रहती है। दोनों ने दिनभर साथ थीं और रात करीब सवा 11 बजे दिल्ली महरौली गईं थीं। वहां से पार्टी कर रात करीब सवा तीन बजे कैब से फ्लैट पर लौटी थीं। नित्या फ्लैट में अंदर गई थीं। जबकि उन्नति कामन एरिया की बालकनी में खड़ी होकर फोन पर तेज-तेज आवाज में किसी से बात कर ही थी। कुछ देर बाद बाहर आई उन्नति बालकनी में नहीं दिखी। उसने गार्ड के पास जाकर जानकारी की।
नित्या को गार्ड के माध्यम से उन्नति के गिरने का पता चला
टावर 12 के गार्ड को बेसमेंट पर रहने वाले निवासी ने कुछ गिरने की जानकारी दी। इससे नित्या को गार्ड के माध्यम से उन्नति के गिरने का पता चला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। फॉरेसिंक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराए। यह भी जानकारी जुटाई कि ऊंचाई से कोण के मुताबिक छात्रा पक्की जगह पर गिरने के बजाये बिल्डिंग से सटे कच्चे स्थान पर कैसे गिरी।
एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि छात्रा के फोन की जांच कराई जा रही है। वह किस से बात कर रही थी। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। स्वजन की ओर से अभी कोई शिकायत नहीं मिली। शिकायत मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।