हाथरस: उत्तर प्रदेश हाथरस जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी कानून व्यवस्था को ठेंगे पर रख जमकर अपराध कर रहे है। ताजा मामला हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र का है। जहां घर से टहलने गई युवती के साथ कुछ युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में हाथरस जंक्शन कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। युवती के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
युवती के पिता ने हाथरस जंक्शन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि 2 अगस्त की सुबह उनकी 23 वर्षीय बेटी घर से बाहर टहलने के लिए हाथरस जंक्शन पर गई हुई थी। वहां उसे एक आरोपी युवक और उसका साथी मिला। इनमें से एक युवक को बेटी पहले से जानती थी। आरोपी युवक बेटी को खेत में ले गए। वहां तीन अन्य युवक भी आ गए। इन सभी ने बेटी के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद बेटी के सिर पर जबरदस्ती कुछ डाल दिया। आरोपियों से बचकर उनकी बेटी बदहवास हालत में किसी तरह से गांव पहुंची तो किसी ने फोन से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उनकी बेटी को अपना घर आश्रम भेज दिया।
पुलिस की कई टीम बनाई गईं
पिता ने कहा कि मेरी बेटी डर की वजह से अपना पता नहीं बता सकी। 3 अगस्त को जब उन्हें जानकारी हुई तो वह बेटी को अपना घर आश्रम से अपने घर लेकर आ गए। हालांकि लोक लाज के कारण उनकी बेटी चुप रही। वहीं अब उनकी बेटी ने अपने साथ हुई सारी घटना परिजनों को बताई है। लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सिकंद्राराऊ का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। इस मामले में कई टीमें लगाई गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।