Home Breaking News भाई से मिलने जेल में गई 4 साल की मासूम के साथ हुआ भद्दा मजाक, गाल पर लगाई गई मुहर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

भाई से मिलने जेल में गई 4 साल की मासूम के साथ हुआ भद्दा मजाक, गाल पर लगाई गई मुहर

Share
Share

उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी की जेल में अपने भाई से मिलने गए चार साल के बच्चे के साथ अजब मजाक का मामला सामने आया है. आरोप है कि जेल कर्मचारियों ने अपने भाई से मिलने जा रहे चार साल के बच्चे के गाल पर जेल की मुहर लगा दी. हालांकि जेल प्रशासन ने इस बात से साफ इनकार किया है. जेल प्रशासन का कहना है कि जेल में कैदियों से मिलने आने वाले सभी परिजनों के हाथ पर मुहर लगाई जाती है बच्चे के हाथ पर भी मुहर लगाई गई. उधर, शिकायत के बाद पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है.

लखीमपुर खीरी में जेल में भाई से मिलने गई 4 वर्षीय बच्ची के गाल पर निशान पाए जाने के मामले में लखीमपुरी खीरी जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया, “कैदियों से मिलने वाले लोगों को मुहर लगती है जिससे कैदी और परिजन आपस में न मिलें. गेटकीपर ने बताया कि हाथ पर मुहर लगाई थी. जो दोषी होगा उसपर कार्रवाई होगी.”

मध्य प्रदेश के मुरैना में बड़ा हादसा, एयरफोर्स के सुखोई-30 और मिराज-2000 फाइटर जेट क्रैश

जेल प्रशासन ने कहा, बच्चे से हुई होगी गलती

जेल अधीक्षक ने आगे कहा कि, यह भी हो सकता है कि बच्चे ने अपने मुहर लगे हाथ से अपने गाल को छुआ हो और गीले निशान से उसके चेहरे पर धब्बा लग गया हो. जेल सुपरिटेंडेंट ने कहा, “हम इस मामले को देखेंगे. हम बच्चे के बयान लेने की प्रक्रिया में हैं. अगर यह पाया गया कि बच्चे के चेहरे पर जानबूझ कर मुहर लगाई गई है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”

See also  चिटहेरा प्रकरण में आया नया ट्विस्ट, एक आरोपितने लौटाए मुआवजे के पौने चार करोड़ रुपये

भगौतीपुर गांव में रहने वाला बच्चा योगेश शुक्रवार को अपनी दादी के साथ जिला जेल में बंद फुफेरे भाई से मिलाई करने आया था. जेल नियमों को मुताबिक यहां मिलने आने वाले के हाथ पर मुहर लगाई जाती है. आरोप है कि जब बच्चा अपनी दादी के साथ भाई से मिलने के लिए जेल में गया था.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

Noida Fight: सपा नेता राघवेंद्र दुबे पर बरसाए लात-घूंसे,वीडियो वायरल

सपा नेता और सेक्टर-82 पॉकेट-7 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राघवेंद्र के साथ मारपीट...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

शहीद भगत सिंह अन्तर्राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2025 से पुरस्कृत हुए बागपत के विपुल जैन

– इंटरनेशनल हयूमन राईट प्रोटेक्शन काउंसिल के फाउंडर व चेयरमैन डाक्टर टीएम...