Home Breaking News सुसाइड नोट लिखकर फंदे पर झूल गई बीसीए की छात्रा, अवसाद बताई गई वजह
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सुसाइड नोट लिखकर फंदे पर झूल गई बीसीए की छात्रा, अवसाद बताई गई वजह

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के छात्रावास में बीसीए फर्स्ट ईयर की छात्रा ने खुदकुशी कर ली. छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में मिला है. कमरे से इंग्लिश में लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को सूचना दी गई है. इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के प्रशासन पर छात्रा के परिजनों ने लापरवाही का आरोप भी लगाया है. यूनिवर्सिटी में एक हफ्ते में यह दूसरा सुसाइड है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है.

शाहजहांपुर जनपद के खुटार थाने के गांव बजरिया की रहने वाली छात्रा निहारिका सिंह इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में बीसीए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी उसका शव हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला है. चीफ प्रॉक्टर केके दुबे ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा और परिजनों को सूचना दी. शव के पास से इंग्लिश भाषा में लिखा सुसाइड नोट मिला है जिसमें बीमारी का जिक्र किया गया है.

सुसाइड नोट में क्या लिखा?

सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा है कि मम्मी-पापा आपने मेरा इलाज कराया. इसके लिए धन्यवाद. एक लाइन लिखी है कि प्यार ही यहां तक लाया है प्यार ही निकालेगा. इससे लगता है कि आत्महत्या का मामला प्रेम-प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. एक सप्ताह में दो सुसाइड होने के बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों में भी हड़कंप मच गया है. वहीं छात्रा के परिजनों ने यूनिवर्सिटी के प्रशासन पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है.

See also  नोएडा पुलिस ने ठक-ठक गिरोह के 4 बदमाश किये गिरफ्तार, 27 लैपटॉप बरामद

छात्रा के पिता बिहार से शाहजहांपुर के खुटार में आकर रहने लगे और यहीं पर अपना कारोबार करने लगे. पिता ने मीडिया के सामने रो-रो कर बताया कि उनकी बेटी पढ़ने में बहुत ही होशियार थी. उनकी बेटी की मौत हो जाने से उनके घर में मातम छा गया है. एक हफ्ते पहले भी एक छात्र ने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में सुसाइड कर लिया था. उस सुसाइड के बाद यह दूसरा सुसाइड है. पहले सुसाइड के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. छात्र के परिवार वालों ने भी यूनिवर्सिटी के प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे.

पुलिस ने क्या कहा?

एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि यूनिवर्सिटी में छात्रा की बॉडी मिली है. वीडियोग्राफी करवाई गई है. परिजनों की तरफ से कोई आरोप नहीं लगाया गया है. जो भी तहरीर हमारे पास आएगी उसके मुताबिक ही आगे की जांच होगी. अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं मिली है. कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें बीमारी का जिक्र है. बाकी सभी एंगल पर पुलिस जांच कर रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

‘ऑपरेशन सिंदूर अभी सिर्फ स्थगित’, PM Modi बोले- पाक को कसौटी पर परखेंगे

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सोमवार 12 मई की रात 8 बजे...

Breaking Newsव्यापार

Dream11 या My11Circle पर टीम बनाकर जीते हैं पैसे, जानें कितना देना होगा टैक्स?

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत...

Breaking Newsखेल

आईपीएल 17 मई से फिर शुरू, आ गया पूरा शेड्यूल, इस दिन होगा फाइनल मैच

आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी हो गया है. टूर्नामेंट के बाकी...