Home Breaking News उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर नोएडा के शिल्प हॉट में होने जा रहा बड़ा आयोजन, डीएम ने दिए खास निर्देश
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर नोएडा के शिल्प हॉट में होने जा रहा बड़ा आयोजन, डीएम ने दिए खास निर्देश

Share
Share

उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस यानि यूपी दिवस के अवसर पर नोएडा में एक खास आयोजन होने वाला है। आगामी 24 से लेकर 26 जनवरी तक नोएडा के शिल्प हॉट में होने वाला यह आयोजन बेहद ही खास होने वाला है। तीन दिवसीय आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर अन्य आयोजन की झलक भी नोएडावासियों को देखने को मिलेगी।

यूपी दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर रविवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्ष डॉ. लोकेश एम ने की। नोएडा शिल्प हॉट परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि इस भव्य आयोजन को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद के समस्त विभाग अपने साथ जन सहयोगिता निश्चित करें। निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम करना सुनिश्चित करें। समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, डिजिटल उत्तर प्रदेश साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनी का आयोजन साथ ही विभिन्न लाभार्थी परक योजना संबंधी विभाग अपनी अपनी योजनाओं के सफल लाभार्थियों तथा विशिष्ट प्रतिभाओं की सक्सेज कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे।

डीएम ने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग, नगरीय विकास विभाग, ग्राम विकास विभाग, विभिन्न वित्त विकास निगम अन्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपने उद्यमियों व्यवसायी व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियों का आयोजन करेंगे। कृषि विभाग से नवीन कृषि तकनीक पर आधारित प्रदर्शनी के अतिरिक्त मिलेट्स मोटे अनाज से बने खाद्य पदार्थों का प्रदर्शन किया जाना सुनिश्चित करेंगे। विभिन्न विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं एवं परियोजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

See also  सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने उठाया ऐतिहासिक कदम, छह स्थानीय भाषाओं में किया परिपत्र जारी

बैठक में नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय कुमार खत्री, सतीश पाल, सीडीओ जनार्दन सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विपिन अग्रवाल, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री, जिला उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. यशपाल, जिला पंचायतराज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी महिपाल सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश सिसोदिया, जिला दिव्यांगजन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...