Home Breaking News दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में निर्माणाधीन फ्लैट से युवक के ऊपर गिरी ईंट, मौत
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में निर्माणाधीन फ्लैट से युवक के ऊपर गिरी ईंट, मौत

Share
Share

पूर्वी दिल्ली। रमेश पार्क इलाके में चौथी मंजिल के फ्लैट की निर्माणाधीन दीवार की ईंटें गली में जा रहे युवक के सिर पर गिर गईं। इस हादसे में युवक मौत हो गई। मृतक अरबाज (19) लोनी के बेहटा हाजीपुर में रहता था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है। अरबाज पास की हुसैनी मस्जिद के इमाम के साथ दवा की दुकान पर जा रहा था।

इस मामले में लक्ष्मी नगर थाना पुलिस जांच कर रही है। फ्लैट के मालिक की तलाश की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया कि निर्माण अवैध रूप से चल रहा था। निर्माण सामग्री भी घटिया थी। इस कारण ईंटें गिर गईं।

अरबाज लक्ष्मी नगर जे-एक्सटेंशन मूर्ति वाली गली स्थित जामिया राबिया मदरसे में पढ़ता थ। बीते 12 वर्षों से यही पर रहता था। उसके तीन भाई और तीन बहनें हैं। पिता रज्जाक उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के भसावली गांव में रह कर खेती करते हैं। वह मगरिब की नमाज पढ़ने पास की हुसैनी मस्जिद में गया था।

इस मस्जिद के इमाम मोहम्मद अयूब ही उसके मदरसे के संचालक हैं। नमाज पढ़ने के बाद वह रात करीब 8 बजे वह इमाम के साथ पैदल रमेश पार्क गली नंबर-10 में आ रहा था। वहां से मेडिकल स्टोर से रविवार को मदरसे के पास लगने वाले स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए सामान खरीदना था। अरबाज पीछे चल रहे थे, इमाम आगे थे।

अचानक 10-12 ईंटे अरबाज के ऊपर गिर गईं। उसका सिर फट गया और खून बहने लगा। उसे लोकनायक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

See also  मोहब्बत में टूटी धर्म की दीवार, 'चक दे इंडिया' गर्ल से रचाई थी शादी; फिल्म से भी खूबसूरत है जहीर की प्रेम कहानी

इमाम मोहम्मद अयूब ने बताया कि वह आगे चल रहे थे। इस कारण बच गए। उन्होंने बताया कि अरबाज को खून से लथपथ देख उन्हें चक्कर आ गए थे। रमेश पार्क आरडब्ल्यूए की अध्यक्ष महमूदा मलिक का आरोप है कि फ्लैट का निर्माण अवैध रूप से चल रहा है। चौथी मंजिल के ऊपर भी कुछ निर्माण कर रहा है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Share
Related Articles
Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...