Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग पर ऊंट ने किया अटैक
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग पर ऊंट ने किया अटैक

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अभी तक सोसायटी के लोग कुत्तों के आतंक से परेशान थे। कुत्ते आए दिन लोगों को निशाना बना रहे थे, लेकिन अब अन्य जानवर भी निवासियों के लिए परेशानी का सबब बनने लगे हैं।

ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सौंदर्यम सोसायटी के पास का है, जो बेहद चौंकाने वाला भी है। यहां साेसायटी के बाहर मार्निंग वाक पर निकले एक निवासी को चलते ऊंट ने निशाना बना अचानक हमला कर दिया।

ऊंट के हमले में सोसायटी निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग कमल दत्त शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास एकत्र लोगों ने उन्हें किसी तरह ऊंट के चंगुल से मुक्त कराया।

ऊंट ने जबड़े से लहूलुहान किया कान और हाथ

ऊंट ने अपने जबड़े से पीड़ित के कान को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन में पीड़ित के परिवार ने उन्हें नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

सोसायटी के लोगों ने बताया कि बुजुर्ग के कान व हाथ में टांके आए हैं। घटना के बाद से सोसायटी के लोगों में डर का माहौल है।

निवासियों का कहना है कि पहले आवारा कुत्तों व गोवंशियों से ही ग्रेनो वेस्ट के निवासी परेशान थे, लेकिन अब अन्य जानवर भी परेशानी का सबब बनने लगे हैं।

ग्रेटर नोएडा में कहां से आया ऊंट

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा में पशुओं को चरने के लिए काफी जमीन है। ऐसे में अन्य राज्यों से चरवाहे भी बारिश के सीजन में अपने पशु लेकर इस क्षेत्र में आते हैं।

जब ठंड शुरू होने लगती है तो राजस्थान से आए चरवाहे या कबीले के लोग वापस अपने प्रदेश जाने लगते हैं। ऐसा ही कोई समूह ग्रेटर नोएडा में आया होगा।

See also  गाजियाबाद की प्रतीक ग्रैंड में पांचवीं मंजिल से नीचे गिरी लिफ्ट...बच्ची घायल

माना जा रहा है कि जिस ऊंट ने हमला किया वह भी राजस्थान से यहां अपने मालिक के साथ आया होगा। रास्ता भटककर यह उक्त पार्क में पहुंचा और बुजुर्ग पर हमला कर दिया। हालांकि इसे लेकर किसी तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है।

बंदरों के आतंक से भी लोग हैं बेहाल

उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों की तरह ही कौशांबी के लोग भी बंदरों से बेहद परेशान हैं। यहां के चायल तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में सितंबर माह में बंदरों के आतंक की खबर सामने आई थी। अब तक बंदरों ने दर्जन भर से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया है। इससे ग्रामीणों में दहशत है।

लोगों ने इस बारे में स्थानीय प्रशासन सहित वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी, लेकिन जिम्मेदारों ने लोगों की इस समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...