Home Breaking News ट्यूशन से लौट रही नौवीं की छात्रा से विशेष समुदाय युवकों ने की छेड़छाड़
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

ट्यूशन से लौट रही नौवीं की छात्रा से विशेष समुदाय युवकों ने की छेड़छाड़

Share
Share

मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में ट्यूशन से लौट रही 15 वर्षीय छात्रा से रास्ते में विशेष समुदाय के युवकों ने छेड़खानी कर दी। छात्रा का शोर सुनकर ताऊ पहुंचे तो आरोपितों ने उन्हें पीट दिया। पड़ोसी युवक पर धारदार हथियार से हमला किया। मारपीट में ताऊ नाले में भी गिर पड़े। इससे गुस्साए दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कर दो आरोपितों को पकड़ लिया। घटना के बाद से छात्रा सहमी है। गांव में तनाव का माहौल है। एहतियातन पुलिस वहां गश्त कर रही है। एक गांव के रहने वाले व्यक्ति कामगार हैं। उनकी 15 वर्षीय बेटी एक स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा हैं।

पहले भी कर चुका है लड़की से छेड़खानी

कॉलोनी का ही विशेष समुदाय के युवक छात्रा पर गलत नजर रखता है। पहले भी उन्हें रोककर दोस्ती का प्रस्ताव रख चुका है। मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे छात्रा ट्यूशन से अपने घर लौट रही थी। इस बीच गांव में नाले के निकट दो बाइक पर सवार चार आरोपित वहां आए। इनमें पड़ोसी आरोपित भी था।

आरोपितों ने बाइक छात्रा को सामने खड़ी कर उसे रोक लिया। लेकिन छात्रा उन्हें अनदेखा कर आगे चलने लगी। आरोप है कि इसी बीच एक आरोपित ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया। उनके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। अन्य आरोपित भी छात्रा को बुरा भला कहने लगे। छात्रा रोने लगी लेकिन आरोपितों को रहम नहीं आया। परेशान आकर छात्रा ने शोर मचाया तो वहां से गुजर रहा एक युवक आरोपितों का विरोध करने लगा। उसने छात्रा के ताऊ को काल की तो वे भी मौके पर आ गए।

See also  नोएडा में 11 साल तक पति की प्रताड़ना सह रही महिला ने CM योगी से की शिकायत

आरोपितों ने ताऊ व युवक से मारपीट शुरू कर दी

आरोप है कि आरोपितों ने ताऊ व युवक से मारपीट शुरू कर दी। हंगामा बढ़ता देख गांव से दोनों समुदायों के लोग मौके पर आ गए और एक-दूसरे से गाली-गलौज करने लगे। दो समुदायों के बीच हंगामे की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामला शांत कर दो आरोपित पकड़ लिए। जबकि अन्य मौके से फरार हो गए। एसीपी मोदीनगर व एसएचओ मोदीनगर भी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। रात में ही केस दर्ज किया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...