Home Breaking News चराइदेव में एक सिपाही ने अपने सहयोगी को गोली मारी
Breaking Newsराष्ट्रीय

चराइदेव में एक सिपाही ने अपने सहयोगी को गोली मारी

Share
Share

चराइदेव (असम)। असम पुलिस ने मंगलवार को सोनारी पीएस के पुलिस कांस्टेबल को असम के चराइदेव में अपने सहयोगी को अपनी सर्विस गन से गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी कर्मी दीपक काकती है, जिसने थाने में अपने सहयोगी गाकुल बासुमतारी को गोली मार दी थी।

चराईदेव के पुलिस अधीक्षक (एसपी) युवराज ने एएनआई को बताया, ‘पुलिस कांस्टेबल दीपक काकती ने अपने साथी गाकुल बसुमतारी को अपनी सर्विस राइफल से गोली मार दी।’ उन्होंने कहा, ‘पुलिस स्टेशन के अन्य पुलिसकर्मियों ने तुरंत गकुल बासुमतारी को एक अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी मौत हो गई।’

BCCI ने किया बड़ा फेरबदल, ऋषिकेश कानिटकर को बनाया महिला क्रिकेट टीम का नया बैटिंग कोच, रमेश पवार गए एनसीए

अधिकारियों ने इस्तेमाल की गई बंदूक को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने काकती को गिरफ्तार कर लिया है और कहा है कि इस कृत्य का असली कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

मामले की जांच चल रही है

See also  ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, घायल ने 45 मिनट तक मिलाया टोल हेल्पलाइन नंबर पर कोई रेस्पोंस नहीं
Share
Related Articles