Home Breaking News लखनऊ में लोगों को ठगने वाले 1 लाख के इनामी पति-पत्नी गिरफ्तार, 17 सालों से चल रहे थे फरार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लखनऊ में लोगों को ठगने वाले 1 लाख के इनामी पति-पत्नी गिरफ्तार, 17 सालों से चल रहे थे फरार

Share
गिरफ्तार
Share

यूपी के प्रयागराज में पति-पत्नी ठगों को गिरफ्तार किया गया है. यहां जार्जटाउन में इंफोकॉन्स कॉन्सल्टेंस प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी खोली गई जिसके मैनेजिंग डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव और पत्नी शिखा श्रीवास्तव थे. आरोप है कि लोगों को नौकरी देने के नाम पर ये लोग उनसे ठगी करते थे. कंपनी में लोगों से पैसा जमा करवाकर सॉफ्टवेयर डेवलपर इंजीनियर के पद पर नौकरी दी जाती थी. उन्हें वेतन के रूप में हर महीने 8500/₹ दिए जाते थे.

सिक्योरिटी के रूप में प्रति व्यक्ति पद के हिसाब से लोगों से 80,000 से ₹100000 रुपये जमा कर लिए जाते थे. सर्विस एग्रीमेंट में 3 साल तक कंपनी में काम करने का बॉड और 3 साल के बाद सिक्योरिटी मनी वापस करने के साथ-साथ 6 महीने काम करने के बाद वेतन वृद्धि का आश्वासन भी दिया जाता था. जनता द्वारा दिए गए सिक्योरिटी मनी इकट्ठा हो जाने के बाद सारे रुपये लेकर यह दोनों पति-पत्नी फरार हो गए थे.

पुलिस ने फ्रीज किए 10 लाख रुपये

महाराष्ट्र बैंक प्रयागराज में लगभग 10 लाख रुपये फ्रीज किए गए थे. जनपद प्रयागराज में स्कूलों में शिक्षा से संबंधित एडमिशन से लेकर लेनदेन के हिसाब के लिए सॉफ्टवेयर की सप्लाई भी इन लोगों के द्वारा ही की जाती थी. इसके बाद ये दोनों दिल्ली आ गए. लगभग 6 से 7 सालों से अहमदाबाद में सेवंत अपार्टमेंट बेकरी सिटी थाना क्षेत्र वेजलपुर गुजरात में फ्लैट खरीद कर यह दोनों रह रहे थे. यहीं पर इन दोनों ने जिमनी सॉफ्टवेयर के नाम से एक कंपनी खोली थी. ये कंपनी मेडिकल लाइन से संबंधित सॉफ्टवेयर का काम करती थी. साथ ही दुबई में इसका वर्चुअल ऑफिस भी है.

See also  दादरी पुलिस ने मेहज 8 घंटों में किया खुलासा

गुजरात के अहमदाबाद से हुई गिरफ्तारी

यहां पर 12 से 15 लोग काम करते हैं साथ ही विदेश में मेडिकल काम से संबंधित सॉफ्टवेयर की सप्लाई का काम भी करता है. भारत में बेंगलुरु, कोलकाता, जयपुर और उत्तर प्रदेश के जनपद प्रयागराज में स्थित यूनाइटेड मेडिकल कॉलेज में इसकी कंपनी का सॉफ्टवेयर सप्लाई किया गया था. गिरफ्तारी से बचने के लिए यह दोनों पति-पत्नी इधर-उधर भागते फिर रहे थे जिसके बाद उत्तर प्रदेश एसटीएफ को जानकारी हुई कि यह दोनों पति-पत्नी जनपद प्रयागराज में छिपे हैं, जिसके बाद एसटीएफ ने इन दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. एसटीएफ ने गुजरात के अहमदाबाद के बेकरी सिटी के शिवान्ता अपार्टमेंट से दोनों को गिरफ्तार किया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...