Home Breaking News नोएडा में ठक-ठक गैंग का बदमाश गिरफ्तार, 10 सेकंड में चोरी करता था
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में ठक-ठक गैंग का बदमाश गिरफ्तार, 10 सेकंड में चोरी करता था

Share
Share

उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप और कीमती सामान साफ करने वाले ठक-ठक गिरोह ने नोएडा में लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम कर रखा है, लेकिन नोएडा पुलिस ने भी इन शातिर बदमाशों की क्लास लगाने की कसम खा ली है। इसी बीच खबर आ रही है कि एक शातिर बदमाश को नोएडा पुलिस ने धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे ठक-ठक गिरोह के बदमाश को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ जारी कर दी है।

ये सामान किए बरामद

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अभिषेक बताया है। जो ठक-ठक गैंग के लिए काम करता था और लोगों को अपनी बातों में उलझाकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फुर्र हो जाता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कार का शीशा तोड़कर चुराये 10 लैपटॉप व अन्य कीमती सामान बरामद किए हैं।

कई इलाकों में कर चुका है चोरी

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त अब तक नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद समेत एनसीआर क्षेत्र में सैकड़ों वारदातों को अंजाम दे चुका है। विभिन्न थानों में उसके खिलाफ तीन दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। इसके पूर्व पुलिस उसके कई साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वह गैंगस्टर में वांछित था तथा फरार चल रहा था। पुलिस अभिषेक से सख्ती से पूछताछ करके अन्य सदस्यों व वारदातों का पता लगा रही है।

See also  यूपी गेट पर भीड़ बढ़ी, करीब तीन हजार सुरक्षा बल तैनात
Share
Related Articles