Home Breaking News राइफल लेकर नशे में सड़क पर लड़खड़ाया सिपाही, वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

राइफल लेकर नशे में सड़क पर लड़खड़ाया सिपाही, वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप

Share
Share

यूपी पुलिस के जवान विभाग की किरकिरी कराने में तनिक भी कोर-कसर नहीं छोड़ते हैं. आए दिन जिलों से जवानों के कारनामों के वीडियो सामने आते रहते हैं. कभी जवान नशे में टल्ली दिखाई देते हैं, कभी घूस लेते एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़े जाते हैं तो कभी बेवजह लोगों को पीटते दिखते हैं. ताजा मामला बिजनौर जिले का है. यहां नशे में धुत एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, नशे में टल्ली जवान यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है. जवान का नाम आशीष है. आशीष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सिपाही आशीष की शहर के जजी चौक पर ड्यूटी लगी थी. आशीष ड्यूटी पर तो पहुंच जाता है, लेकिन नशे में इतना टल्ली रहता है को खुद को संभाल नहीं पाता और बार-बार सड़क पर गिर पड़ता है.

AK-56 राइफल भी लिए था सिपाही

हैरान करने वाली बात ये है कि जवान ने वर्दी के साथ सफेद रंग की चप्पल पहन रखी है और कंधे पर AK-56 राइफल लटका रखी है. वह बार-बार सड़क पर गिर रहा था और उठने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान अगर गलती से भी AK-56 राइफल चल जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी. हैरान करने वाली बात ये भी है कि ड्यूटी पर जाते समय जवान को बंदूक कैसे दी गई, जब वह नशे में पूरी तरीके से धुत था.

See also  निकाय चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, भाजपा ने 36 बागी नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निकाला

सिपाही आशीष की हरकतों ने खाकी वर्दी के साथ-साथ बिजनौर पुलिस विभाग को भी शर्मसार कर दिया. बमुश्किल से ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही और राहगीर ने किसी तरह आशीष को उठाया और जजी चौराहे पर बने पुलिस हेल्प बूथ में ले जाकर लिटा दिया, क्योकिं शराब के नशे की वजह से जनाब बैठ तक नहीं पा रहे थे.

SSP अभिषेक झा ने सिपाही को सस्पेंड किया

फिलहाल बिजनौर पुलिस विभाग ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है. बिजनौर पुलिस ने अपने ऑफिसियल X हैंडल से वायरल वीडियो पर कमेंट करते बताया कि वीडियो में दिख रहे सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो पर खूब कमेंट किया और बिजनौर पुलिस से गुजारिश की कि ये जवानों की ड्यूटी न लगाई जाए. बिजनौर के एसएसपी अभिषेक झा ने बताया कि सिपाही आशीष को सस्पेंड कर दिया गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...