Home Breaking News आजीवन कारावास की सजा काटकर छूटे किसान को घर में घुसकर गोलियों से भूना, मची सनसनी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

आजीवन कारावास की सजा काटकर छूटे किसान को घर में घुसकर गोलियों से भूना, मची सनसनी

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बांदा में दिनदहाड़े एक अधेड़ शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक जनवरी 2023 में एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काटकर लौटा था. घर के आंगन में सोते समय बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया.

यह मामला बिसंडा के कैरी गांव का है. यहां रहने वाले 48 वर्षीय बालकरण पटेल की घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त 3 से 4 लोग गालियां दे रहे थे. फायरिंग के चलते सभी लोग सहम गए. घटना की सूचना मिलते ही एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

खौफनाक! 75 साल के बुजुर्ग किसान की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या, फिर चढ़ा दिया ट्रैक्टर

जेल से छूटकर आए शख्स की गोली मारकर हत्या

परिजनों ने बताया कि मृतक बालकरण 2005 में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में जेल गया था और उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी. जेल से 7 जनवरी 2023 को रिहा हुआ था, पत्नी ने पुलिस को बताया कि जब से वह जेल से छूटकर आया है उसका चाल- चलन ठीक नहीं था. हो सकता है इसी के चलते उसकी हत्या की गई हो. पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस हत्या के मामले की जांच में जुटी

इस मामले पर DSP राकेश सिंह ने बताया कि थाना बिसंडा के कैरी गांव में बालकरण उम्र 48 वर्ष की घर के अंदर के आंगन में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक 2005 में गांव के ही एक शख्स की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काटकर 7 जनवरी 2023 को रिहा हुआ था.  परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

See also  तीन दिवसीय वर्ल्ड स्टार्टअप मेगा कन्वेंशन में हाई वोल्टेज ड्रामा, केंद्रीय मंत्री के नाम पर ठगे जाने का आरोप, ऑर्गेनाइजर और स्टार्टअप्स के बीच जमकर झड़प
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...