ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इलाके में स्थित गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू सोसाइटी के एल टावर मे आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग फर्स्ट फ्लोर पर बने मंदिर के दीपक से पर्दे में लगने से शुरू हुई और ऊपर फ्लोर में फैलते हुए सेकंड फ्लोर तक पहुंच गई. सोसाइटी के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट और लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए फायर ब्रिगेड और पुलिस इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची थाना बिसरख पुलिस और फायर बिगेड की आग पर काबू पाया, आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
उत्तराखंड की कोसी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, मुरादाबाद से नैनीताल घूमने आए थे 5 दोस्त
फ्लैट में लगी आग गौर सिटी 2 के 14वें एवेन्यू स्थित एल-2097 में बने छोटे से मंदिर में जल रहे दीपक से परदे में लगने से शुरु हुई और कमरे मे लगे अन्य परदों से फैलती चली गई. फर्स्ट फ्लोर से शुरु हुई आग तेजी से फैलते हुए ऊपर सेकंड फ्लोर तक पहुंच गई थी, क्योंकि बालकनी को प्लास्टिक शीट से बंद किया गया था इसके कारण आग तेजी से फैली. चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि करीब 11:50 बजे आग की सूचना मिली फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को फौरन रवाना कर दी गई. सीएफओ का कहना था कि सोसाइटी के फायर फाइटिंग सिस्टम काम कर रहे थे और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट द्वारा काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया था. फायर ब्रिगेड की टीमों ने भी फायर फाइटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया इसमें किसी की जनहानि नहीं हुई है.