नई दिल्ली। आनंद विहार इलाके में होली पर रंग लगाने को लेकर दो दोस्तों के बीच हुए झगड़े ने खूनी रूप ले लिया। झगड़े में कई लोग जख्मी हो गए। बीच-बचाव करने गए रेलवे कर्मचारी को पेचकस घोंपकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान राम बहादुर के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस हत्या का केस दर्ज वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की सहायता से आरोपितों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार राम बहादुर मूलरूप से उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित लालगंज के रहने वाले थे। फिलहाल वह आनंद विहार में रेलवे क्वार्टर में अपने परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पिता जगेशर, पत्नी रोली कुमारी व एक डेढ़ वर्ष का बेटा है। राम बहादुर रेलवे में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे। उनकी तैनाती आनंद विहार रेलवे स्टेशन थी।
शुक्रवार को राम बहादुर ड्यूटी पर थे। शाम साढ़े चार बजे स्टाफ क्वार्टर की पास की झुग्गियों में बनी एक दुकान से सामान लेने जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि उनके किरायेदार ¨प्रस का उसके दोस्त दिनेश से होली का रंग लगाने को लेकर झगड़ा हो रहा है।
कुछ लोग मिलकर प्रिंस व उसके दो से तीन साथियों को पीट रहे थे। राम बहादुर मौके पर पहुंचकर झगड़ा शांत करवाने लगे। आरोप है उसी दौरान दिनेश ने फोन करके अपने कुछ साथियों को मौके पर बुला लिया। उनके पहुंचते ही दिनेश ने राम बहादुर को घेर लिया और पेचकस से राम बहादुर के शरीर पर जगह-जगह वार कर दिए। राम बहादुर खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए।