Home Breaking News ब्यूरोक्रेसी में इस्तीफों की झड़ी! 3 IAS के बाद BDO ने दिया त्यागपत्र, जिले के अधिकारियों पर लगाए ये आरोप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ब्यूरोक्रेसी में इस्तीफों की झड़ी! 3 IAS के बाद BDO ने दिया त्यागपत्र, जिले के अधिकारियों पर लगाए ये आरोप

Share
Share

बाराबंकी। खंड विकास अधिकारी रामनगर अमित त्रिपाठी ने दो अगस्त को अपने पद से इस्तिफा दे दिया। इसका संज्ञान बुधवार को अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने लिया। उन्होंने मामले की जांच ग्राम्य विकास आयुक्त को सौंपी है।

अपर मुख्य सचिव ने ग्राम्य विकास आयुक्त को जांच के लिए दिए गए निर्देश में कहा है कि खंड विकास अधिकारी रामनगर अमित त्रिपाठी ने अपने पत्र में मुख्य विकास अधिकारी व जिलाधिकारी द्वारा मानसिक रूप से अत्यधिक प्रताड़ित करने व अपमानित करने से परेशान एवं मजबूर होकर त्याग पत्र दे दिया है। पत्र में अंकित तथ्यों की जांच कराकर स्पष्ट संस्तुति सहित आख्या शासन को तत्काल उपलब्ध कराएं।

वहीं बीडीओ अमित त्रिपाठी ने मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी को दिए गए अपने त्याग पत्र में कहा है कि पिछले एक माह से आप लोगों (सीडीओ व डीएम) द्वारा मुझे अत्यधिक परेशान किया जा रहा है। प्रताड़ना की पराकाष्ठा के कारण मैं अत्यधिक परेशान एवं मजबूर हूं। साथ ही मेरा परिवार भी मेरी हालत देखकर परेशान व विचलित है।

एक जुलाई को मेरा स्थानांतरण आप द्वारा पूरे डलई किया गया। उसे दिन मैंने चार्ज प्राप्त कर लिया। सांसद जी द्वारा रामनगर ब्लाक के अन्य जन प्रतिनिधियों की मांग पर जिलाधिकारी से पुन: रामनगर में स्थानांतरण के लिए दूरभाष से बात की गई। इसमें मेरा कोई दोष नहीं है।

आठ जुलाई को पुन: मेरा स्थानांतरण रामनगर कर दिया गया और शाम को लगभग 4:39 बजे जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर मुझे बुलाया गया। 5:30 पर जिलाधिकारी आवास पहुंचा। आप व जिलाधिकारी द्वारा मुझे अत्यधिक डांटा गया एवं भविष्य में अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। मैंने क्षमा-याचना की। 30 जुलाई को आप लोगों के द्वारा रामनगर विकास खंड का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। परंतु अस्वस्थ होने के बावजूद मुझे जबरदस्ती बुलाया गया। दो-तीन घंटे मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

See also  प्रियंका गांधी ने नोएडा से किया चुनावी प्रचार का आगाज, बेरोजगारी से लेकर हर मुद्दे पर सरकार को घेरा

वहीं इस मामले में पीडीएस संघ ने बीडीओ अमित त्रिपाठी के साथ है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि त्यागपत्र देने के मामले में बात की जा रही है। हम पीडीएस के पक्ष में हैं, किसी भी अधिकारी का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

पूर्व विधायक ने उपमुख्यमंत्री से की थी शिकायत : खंड विकास अधिकारी रामनगर के स्थानांतरण के संबंध में पूर्व विधायक रामनगर शरद कुमार अवस्थी ने प्रधान संघ के पदाधिकारियों के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर शिकायत की थी। वही डीएम आदर्श स‍िंंह ने कहा क‍ि खंड विकास अधिकारी रामनगर अमित त्रिपाठी के त्याग पत्र देने की जानकारी मुझे नहीं है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...