Home Breaking News नोएडा गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर लड़की ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की, वजह तलाशने में जुटी पुलिस
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर लड़की ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की, वजह तलाशने में जुटी पुलिस

Share
Share

नोएडा। नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। वह युवक के साथ मेट्रो स्टेशन आई थी।

मृतक युवती की पहचान 25 वर्षीय सिम्मी के रूप में हुई है। वह नोएडा में एक निजी कंपनी में जॉब करती थी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

युवती के सुसाइड पर क्या बोली पुलिस?

इस संबंध में नोएडा पुलिस ने बताया कि मंगलवार को थाना सेक्टर 39 क्षेत्रा अंतर्गत गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के सामने मेट्रो के आगे कूद कर युवती ने आत्महत्या कर ली। 25 वर्षीय युवती की पहचान सिम्मी पुत्री राजीव रंजन के रूप में हुई है। वह सलारपुर थाना सेक्टर 39 की रहने वाली थी।

पुलिस के अनुसार, युवती के सुसाइड की सूचना पर थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, युवती के परिजनों को सूचित किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ब्लू लाइन पर देरी से चली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के ट्रैक पर होने के कारण ब्लू लाइन (लाइन – 3) पर सेवाओं में देरी हुई। इसके अलावा अन्य सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य चल रही हैं।

इससे पहले, नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के गेट से चोरों ने युवक का मोबाइल चोरी कर लिया। वारदात के समय पीड़ित मेट्रो परिसर में प्रवेश करने के लिए लाइन में लगा था। पीड़ित ने सेक्टर 58 थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस की जांच में मामला सेक्टर- 49 थाना क्षेत्र का होना आया है।

See also  यूपी पुलिस को सीएम योगी की नसीहत, कही यह ख़ास बात, पढ़िए पूरी खबर

नोएडा के सर्फाबाद गांव में बृजेश तिवारी परिवार के साथ रहते हैं। वह 17 अप्रैल की रात को नोएडा से दिल्ली जा रहे थे। वह करीब सवा आठ बजे सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पहुंचे। मेट्रो परिसर में जाने के लिए गेट पर लगी लाइन में लग गए। किसी शातिर चोर ने जेब से उनका मोबाइल चोरी कर लिया। उन्होंने अंदर जाने पर जेब में हाथ डाला तो मोबाइल नहीं था।

उन्होंने आसपास मोबाइल को तलाश किया और लोगों से भी जानकारी की। एक व्यक्ति से मदद लेकर अपने नंबर पर कॉल की तो उनका मोबाइल फोन बंद आया। इससे मोबाइल चोरी होने का पता चला।

उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस से शिकायत की। फिर मामले की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। थाना पुलिस ने बताया कि यह मामला दूसरे थाना क्षेत्र का होने के कारण शिकायत को संबंधित थाने में ट्रांसफर किया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

शिलान्यास से पहले Film City का नक्शा कराना होगा पास, निर्माण में देरी पर 1.5 लाख प्रतिदिन जुर्माना

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में नोएडा फिल्म सिटी के निर्माण...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रक चालक की मौत, एक अन्य हादसे में महिला घायल

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

हमले के डर से इस्लामाबाद में भारी दहशत, ईरान ने की भारत-पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील

इस्लामाबाद: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान को भारत से...