Home Breaking News दादरी में युवती ने गृह क्लेश के चलते उठाया खौफनाक कदम
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

दादरी में युवती ने गृह क्लेश के चलते उठाया खौफनाक कदम

Share
Share

दादरी। कोतवाली जारचा क्षेत्र के एक गांव में युवती ने गृह क्लेश के कारण जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस आत्महत्या के कारणों को तलाशने में भी जुटी है।

पुलिस के अनुसार, कोतवाली दादरी क्षेत्र के प्यावली गांव का हरि खेती बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। उसकी पहली पत्नी से तीन लड़कियां हैं, दो की शादी हो गई है। दूसरी पत्नी से एक लड़की व दो लड़के हैं।

युवती ने खाई थीं जहर की तीन गोलियां

बताया गया कि सबसे छोटी लड़की मोनिका ने मंगलवार रात को गृह क्लेश के कारण जहर की तीन गोलियां खा लीं। तबीयत बिगड़ने पर स्वजन ने उसे दादरी के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

एनटीपीसी चौकी प्रभारी मनोज राय ने बताया कि प्यावली गांव के हरि की बेटी ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए स्वजन से वार्ता की जा रही है।

See also  मुआवजे के तौर पर 21 करोड़ वितरित दिल्ली दंगा पीड़ितों को, हिंसा में मारे गए थे 53 लोग
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...