Home Breaking News दिल्ली के मंगोलपुरी में बीच सड़क लड़की को कार में घसीटा, की मार पीट, पुलिस ने शुरु की जांच
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली के मंगोलपुरी में बीच सड़क लड़की को कार में घसीटा, की मार पीट, पुलिस ने शुरु की जांच

Share
Share

दिल्ली से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक लड़की को पीटते हुए दिख रहा है। इतना ही नहीं युवक लड़की को जबरदस्ती कार में बैठाने की भी कोशिश करता है। वायरल वीडियो दिल्ली के मंगोलपुरी फ्लाईओवर के पास का बताया जा रहा है, जहां लड़की को युवक बुरी तरह से पीट रहा है।

मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला कि कार गुरुग्राम के रतन विहार में पंजीकृत है, जहां पुलिस की एक टीम भेजी गई थी। वहीं इस पूरे मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का भी बयान आया है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि महिला को ज़बरन गाड़ी में डालने और पीटने की इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूं। इन लोगों के ख़िलाफ़ आयोग सख़्त एक्शन सुनिश्चित करेगा।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि चालक और घटना के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए आगे की जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि वाहन व चालक का पता लगा लिया गया है। दो लड़के और एक लड़की ने उबर के माध्यम से रोहिणी से विकासपुरी के लिए एक वाहन बुक किया था। रास्ते में एक लड़के और लड़की के बीच कहासुनी और हाथापाई हो गई। कहासुनी के बाद लड़की वहां से जाना चाहती थी। वीडियो में दिख रहा है कि लड़का लड़की को जबरन कार के अंदर धकेल देता है।

See also  घर में घुसकर मुबारक ने किया किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...