Home Breaking News नोएडा में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

Share
Share

नोएडा। सेक्टर 142 थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से पड़ोस में रहने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने युवती को छह माह तक गुमराह भी किया। सच्चाई सामने आने पर पीड़िता ने थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार को सेक्टर 140 से आरोपी को दबोच लिया।

आरोपी ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया

मूलरूप से बिहार के मोतिहारी की रहने वाली युवती सेक्टर 142 थाना क्षेत्र के एक गांव में रहती है। युवती की पड़ोस में रहने वाले अर्जुन नाम के युवक से नजदीकियां हो गई थी। आरोपी ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया और शादी का वादा किया।

करीब छह माह पहले अर्जुन ने युवती से कहा कि वह नोएडा में पति-पत्नी के रूप में रहेगा। कुछ दिन बाद उसने शादी का प्रस्ताव रखा। छह माह में कई बार अर्जुन ने युवती से शारीरिक संबंध बनाए। युवती जब उससे शादी के लिए कहती तो अर्जुन मना कर देता।

युवक ने युवती को शादी करने से मना कर दिया

हाल ही में युवती को पता चला कि अर्जुन उससे शादी नहीं करने वाला है और शादी के नाम पर केवल उसे गुमराह कर रहा है। पीड़िता ने जब सख्ती से पूछा तो आरोपी ने कहा कि वह उससे शादी नहीं करेगा और चला गया। पीड़िता ने काफी प्रयास किया तो आरोपी उसे धमकाने लगा।

पीड़िता ने सात मार्च को थाने में मामले की शिकायत की। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

See also  सरकारी जमीन की चहारदीवारी करा रहे निगम कर्मचारियों का विरोध, छह गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...