नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक सड़क हादसे में खिलौना बनाने वाली कंपनी में काम करने वाले दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों युवक बुलंदशहर में एक शोरूम में खिलौना पहुंचाने के बाद मोटरसाइकिल से गाजियाबाद जा रहे थे, तभी अच्छेजा गांव के पास एक डंपर चालक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्याना, बुलंदशहर के निवासी गौरव कुमार ने गुरुवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका भाई अमित कुमार अपने साथी कर्मचारी बिहार के सीतामढ़ी जिला निवासी संतोष सिंह के साथ बाइक से जब बुलंदशहर से गाजियाबाद जा रहा था, तभी बादलपुर क्षेत्र के अच्छेजा गांव के पास अज्ञात डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में संतोष की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अमित कुमार को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, उत्तर प्रदेश (जीआईएमएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार दोनों खिलौना बनाने की एक कंपनी में काम करते थे।
ट्रक की टक्कर लगने से दो कर्मचारियों की मौत
नोएडा के बादलपुर क्षेत्र के छपरौला गांव के पास ट्रक की टक्कर से रिक्शा सवार दो फैक्टरी कर्मचारियों की मौत हो गई। दोनों रिक्शा से बुलंदशहर में खिलौने छोड़कर लौट रहे थे। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। सीतामढ़ी का रहने वाला 22 वर्षीय संतोष फैक्टरी में काम करता था। वह बुधवार सवेरे कर्मचारी अमित के साथ बुलंदशहर में रिक्शा से खिलौने की सप्लाई छोड़कर आ रहा था। वे दोनों छपरौला पुलिस चौकी के पास पहुंचे तो ट्रक ने रिक्शा में टक्कर मार दी।